23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सेना में नौकरी के लिए 9 अप्रैल को दौड़ेंगे गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी के युवा

09 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मोराबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में होगी सेना भर्ती रैली, 16 अप्रैल को छोड़कर 16 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली अब 18 अप्रैल को होगी, जिन लोगों को 16 अप्रैल का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, वे उसी एडमिट कार्ड के साथ 18 अप्रैल, 2018 को रैली […]

09 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मोराबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में होगी सेना भर्ती रैली, 16 अप्रैल को छोड़कर

16 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली अब 18 अप्रैल को होगी, जिन लोगों को 16 अप्रैल का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, वे उसी एडमिट कार्ड के साथ 18 अप्रैल, 2018 को रैली में शामिल हो सकेंगे. रांची में नगर निगम चुनावों की वजह से इस तिथि में बदलाव किया गया है.

रांची : झारखंड के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर. सोमवार (9 अप्रैल) से मोराबादी में सेना भर्ती रैली शुरू हो रही है. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से सटे आर्मी ग्राउंड में रैली की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. भर्ती प्रक्रिया के संचालन के लिए कटिहार की टीम रांची पहुंच चुकी है. पहले दिन यानी 9 अप्रैल को चार जिलों (गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी) के अभ्यर्थी रैली में दौड़ेंगे.इनजिलों से 7015 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि पूरे झारखंड से 59,007 लोगों ने रैली के लिए पंजीकरण करवाया है. सेना बहाली से जुड़े अधिकारियों को उम्मीद है कि 10 दिन की रैली में 45 से 50 हजार बच्चे शामिल होंगे. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं. अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम और प्रशासन ने बेहतरीन इंतजामात किये हैं. इस बार अलग-अलग ट्रेड की परीक्षा अलग-अलग होगी. 18 अप्रैल को आखिरी दिन टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल के लिए आवेदन करने वाले सभी 24 जिलों के अभ्यर्थीरैलीमें शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें : सेना भर्ती रैली कुछ लोगों के लिए बना कमाई का जरिया, जानें…

कटिहार के सेना बहाली के निदेशक कर्नल कठूरिया ने रांची के सेना बहाली विभाग के निदेशक दीपक दयाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अभ्यर्थी किसी बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें. यदि कोई उन्हें सेना में नौकरी दिलाने संबंधी कोई दावा करे, तो उस पर कतई विश्वास न करें. उन्होंने यह भी अपील की कि अभ्यर्थी किसी भी कीमत पर अपने मूल दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति के हवाले न करें. ऐसा करना उनके भविष्य के लिए घातक हो सकता है.

कर्नल अतुल कठूरिया और कर्नल दीपक दयाल ने संयुक्त रूप से अभ्यर्थियों से अपील की कि वे रात में ही आकर रांची में डेरा न डालें. सुबह 7:30 बजे तक आर्मी ग्राउंड के गेट खुले रहेंगे. यदि अभ्यर्थी लाइन में लग जाते हैं, तो उसके बाद भी उन्हें इंट्री दी जायेगी. उनको रैली में शामिल होने से वंचित नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग बहुत सीधे-सादे और मेहनती हैं. सेना को ऐसे ही लोगों की जरूरत है. इसलिए उन्हें रात में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आराम से दिन में फ्रेश होकर आयें और जिंदगी के इस इम्तहान में मन से शामिल हों, ताकि उन्हें सफलता जरूर मिले.

इसे भी जान लें

-1.6 किलोमीटर की दौड़ मोरहाबादी स्टेडियम के पास स्थित आर्मी ग्राउंड में होगी

-अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच मोरहाबादी स्टेडियम में होगी

-रैली के दौरान अपना आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आयें

-तड़के 3:00 बजे से मैदान में इंट्री शुरू हो जायेगी, जो 7:00 बजे तक चलेगी. हालांकि, जो लोग इसके पहले लाइन में लग जायेंगे, उन्हें इंट्री मिलेगी और दौड़ में शामिल होने से रोका नहीं जायेगा.

-अधिकृत लोगों के अलावा किसी और कोई मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी.


खास हिदायत

सेना बहाली में एक भी पैसा नहीं देना पड़ता. आपकी योग्यता ही आपको सेना में नौकरी दिला सकती है. किसी दलाल के चक्कर में पड़कर अपना और अपने परिवार की गाढ़ी कमाई बर्बाद न करें. यदि आप किसी को पैसे दे देते हैं, तो यह आपके सेलेक्शन की गारंटी नहीं है.

अपने सभी सर्टिफिकेट की जीरॉक्स कॉपी जरूर लायें. सेना बहाली प्रक्रिया के दौरान तैनात कर्मचारियों को सभी दस्तावेजों की जीरॉक्स कॉपी ही देनी है, चरित्र प्रमाण पत्र को छोड़कर.

रैली का पूरा कार्यक्रम : किस जिले के लिए कब होगी परीक्षा
तारीख ट्रेड किस जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे
09 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी
10 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन बोकारो और धनबाद
11 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम
12 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और लोहरदगा
13 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन रांची
14 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन देवघर और पलामू
15 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन चतरा, गोड्डा, पाकुड़, रामगढ़ और सराईकेला


16 अप्रैल को होने वाली सेना भर्ती रैली अब 18 अप्रैल को होगी, जिन लोगों को 16 अप्रैल का एडमिट कार्ड जारी किया गया है, वे उसी एडमिट कार्ड के साथ 18 अप्रैल, 2018 को रैली में शामिल हो सकेंगे. रांची में नगर निगम चुनावों की वजह से इस तिथि में बदलाव किया गया है.


17 अप्रैल, 2018 जवानऔर ट्रेड्समैन दुमका और गुमला
18 अप्रैल, 2018 टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी
सबसे ज्यादा अभ्यर्थी रांची और सबसे कम पाकुड़ से
जिला अभ्यर्थियों की संख्या
बोकारो 3432
चतरा 2121
देवघर 2389
धनबाद 4774
दुमका 1082
पूर्वी सिंहभूम 1865
गोड्डा 1705
गुमला 4379
गिरिडीह 3353
गढ़वा 2378
हजारीबाग 3299
जामताड़ा 452
कोडरमा 1142
खूंटी 2168
लातेहार 1816
लोहरदगा 2547
पाकुड़ 370
पलामू 5974
रांची 7158
रामगढ़ 1275
साहेबगंज 1470
सराईकेला 1348
सिमडेगा 714
पश्चिमी सिंहभूम 1796
कुल
59007

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें