19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पीएम से शिलान्यास कराने के 11 माह बाद साहेबगंज डेयरी को जमीन देने का फैसला, पढ़ें पूरी खबर

II शकील अख्तर II अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री ने किया था ऑनलाइन शिलान्यास रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास कराने के करीब 11 माह बाद साहेबगंज डेयरी के लिए सात एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की टीम ने निरीक्षण के बाद डाकीनाथ महादेव गोशाला की सात […]

II शकील अख्तर II

अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री ने किया था ऑनलाइन शिलान्यास

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास कराने के करीब 11 माह बाद साहेबगंज डेयरी के लिए सात एकड़ जमीन देने का फैसला किया गया है. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) की टीम ने निरीक्षण के बाद डाकीनाथ महादेव गोशाला की सात एकड़ जमीन को साहेबगंज डेयरी की स्थापना के लिए उपयुक्त पाया है.

सरकार ने जमीन हस्तांतरित करने का आदेश भी जारी कर दिया है. गोशाला की यह जमीन झारखंड मिल्क फेडरेशन को 50 हजार रुपये सालाना किराये पर 50 साल के लिए लीज पर दी जायेगी. इससे पहले जमीन को लेकर साहेबगंज के अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में गोशाला की बैठक भी हुई थी. इसी बैठक में ही डेयरी प्लांट के लिए जमीन हस्तांतरित करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया था.

34 करोड़ से बनना है डेयरी प्लांट : राज्य सरकार ने मार्च 2017 को 34 करोड़ की लागत से साहेबगंज में डेयरी प्लांट स्थापित करने की योजना को मंजूरी दी थी. अप्रैल 2017 में प्रधानमंत्री की साहेबगंज यात्रा के दौरान उनसे इस डेयरी का आॅनलाइन शिलान्यास कराया गया था. इसके बाद सरकार ने इस डेयरी को जमीन देने से संबंधित आदेश फरवरी 2018 में जारी किया. हालांकि अब तक जमीन का हस्तांतरण नहीं हो सका है.

पलामू, देवघर प्लांट के लिए भी जमीन देने का फैसला

सरकार ने पलामू और देवघर डेयरी प्लांट के लिए भी जमीन देने का फैसला किया है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने भी बिना जमीन के ही इन दोनों डेयरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर दिया था. देवघर में 28 करोड़ की लागत से बननेवाले डेयरी प्लांट के लिए सारठ मौजा में 24 एकड़ जमीन देने का निर्णय हुआ है.

कृषि विभाग की इस जमीन का अधिग्रहण कृषि फार्म के लिए किया गया था. पलामू डेयरी फार्म के लिए सदर अंचल के मौजा गणके में पांच एकड़ जमीन देने का फैसला किया है. इस जमीन का अधिग्रहण कृषि विभाग ने बीज गुणन प्रक्षेत्र के लिए किया गया था. 28 करोड़ की लागत से 50 हजार लीटर क्षमता का डेयरी प्लांट चियांकी में स्थापित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें