रांची में आर्मी बहाली आज से, गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी जिले के अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल

रांची : मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में होनेवाली सेना बहाली के बारे में कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि अभ्यर्थियों को बहाली के लिए तड़के तीन बजे से 7.30 बजे तक मैदान में उपस्थित हो जाना है. सोमवार को गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी के अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जबकि 10 अप्रैल को बोकारो व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2018 8:25 AM
रांची : मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में होनेवाली सेना बहाली के बारे में कर्नल दीपक दयाल ने बताया कि अभ्यर्थियों को बहाली के लिए तड़के तीन बजे से 7.30 बजे तक मैदान में उपस्थित हो जाना है. सोमवार को गिरिडीह, जामताड़ा, कोडरमा और खूंटी के अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जबकि 10 अप्रैल को बोकारो व धनबाद के सोल्जर जेनरल ड्यूटी व ट्रेड मैन की बहाली होगी़
उन्होंने बताया कि इस बहाली में पहली बार आधार कार्ड को आवश्यक किया गया है. इस बार बहाली में सबसे अधिक 7158 अभ्यर्थी रांची के और सबसे कम 370 अभ्यर्थी पाकुड़ के शामिल होंगे. इस बहाली में करीब 60,000 अभ्यर्थियों ने फाॅर्म भरा था, लेकिन 45,000 अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. अक्तूबर 2017 में आर्मी बहाली में 885 अभ्यर्थियों का फाइनल सलेक्शन हुआ था.
आर्मी बहाली : कब किस जिले के लिए तिथि ट्रेड जिला
नौ अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन गिरिडीह, जामताड़ा , कोडरमा और खूंटी
10 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन बोकारो व धनबाद
11 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन गढ़वा, लातेहार, सिमडेगा, साहेगगंज व पश्चिमी सिंहभूम
12 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन पूर्वी सिंहभूम, हजारीबा व लोहरदगा
13 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन रांची
14 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन देवघर व पलामू
15 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन चतरा, पाकुड़, सरायकेला व गोड्डा
17 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी और ट्रेड मैन दुमका और गुमला
18 अप्रैल सोल्जर जेनरल ड्यूटी व ट्रेड मैन, सभी 24 जिले
सोल्जर टेक्निकल, नर्सिंग अस्सिटेंट,
क्लर्क,स्टोरकीपर टेक्निकल
आवश्यक बातें
बहाली के दौरान कैरेक्टर सर्टिफिकेट (ओरिजनल) जबकि अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी लेकर आना है
एडमिट कार्ड www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है
एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ब्लैक एंड वाइट प्रिंट करें और उसे लेेमिनेशन नहीं कराये़
चिल्ड्रेन पार्क मोरहाबादी के पास अहले सुबह तीन बजे से 7:30 बजे तक बहाली इंट्री प्वाइंट पर पहुंच जायें
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर दिये गये तिथि के अनुसार ही उपस्थित हों
अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज का 12 कलर फोटोग्राफ्स और अाधार कार्ड (ओरिजनल) लेकर आयें
सभी प्रमाणपत्रों के दो-दो फोटोकॉपी लेकर लायें
एसपी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र लेकर आयें
आवासीय प्रमाण पत्र उपायुक्त/डीएम द्वारा निर्गत होने चाहिए, ऑनलाइन भी स्वीकार होंगे
आदिवासी अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र डीसी /डीएम द्वारा निर्गत हो

Next Article

Exit mobile version