14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद बुलाने वालों का पता नहीं, प्रशासन ने कस ली कमर, रांची के कई स्‍कूल बंद

रांची : मंगलवार 10 अप्रैल को को एससी-एसटी एक्ट पर कोर्ट के फैसले के समर्थन में और आरक्षण हटाने को लेकर भारत बंद किये जाने की खबर सोशल मीडिया पर छायी हुई है. अभीतक आधिकारिक रूप से किसी भी संगठन ने बंद की जिम्‍मेवारी नहीं ली है. बावजूद इसके सभी जिलों के थाने को बंद […]

रांची : मंगलवार 10 अप्रैल को को एससी-एसटी एक्ट पर कोर्ट के फैसले के समर्थन में और आरक्षण हटाने को लेकर भारत बंद किये जाने की खबर सोशल मीडिया पर छायी हुई है. अभीतक आधिकारिक रूप से किसी भी संगठन ने बंद की जिम्‍मेवारी नहीं ली है. बावजूद इसके सभी जिलों के थाने को बंद के खिलाफ सख्‍ती से निपटने का आदेश दे दिया गया है.

प्रशासन ने अपनी ओर से बंद से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बीच राजधानी के कई स्‍कूल भी 10 अप्रैल को बंद रहेंगे. विशेष शाखा की ओर से जिलों को जारी अलर्ट में कहा गया है कि 10 अप्रैल के भारत बंद को सामान्य जाति के लोगों द्वारा बुलाया गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. इस बंद का एससी-एसटी समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया जा सकता है.

पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए 10 अप्रैल के बंद के दौरान अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में विशेष शाखा ने सभी जिलों के डीसी-एसपी व रेल एसपी को सतर्कता बरतने और निगरानी रखने को कहा है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

ये स्‍कूल रहेंगे बंद

जेवीएम श्यामली

मनन विद्या

केराली स्कूल

शारदा ग्लोबल

टेंडर हर्ट कक्षा (प्री नर्सरी से कक्षा चार तक)

हैप्पी डेज स्कूल, कडरू प्री प्राइमरी व प्राइमरी सेक्शन

स्टेप बाई स्टेप, बरियातू

दून पब्लिक स्कूल

बचपन प्ले स्कूल, कांके

यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके

फर्स्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू

चिरंजीवी स्कूल

इस्ट प्वाइंट स्कूल

नन्हे कदम प्ले स्कूल

लिटिल एजेल्स नर्सरी स्कूल

यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके

लिटिल विंग्स बुटीमोड़

हिल टॉप पब्लिक स्कूल, बरियातू

राइज एकेडमी, हटिया

जीएंडएच, जुमार पुल के पास

लाला लाजपत राय स्कूल

टेंडर हर्ट स्‍कूल, हुलहुंडू

(उक्‍त स्‍कूलों ने हमारे कार्यालय को स्‍कूल बंद रहने की सूचना दी है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें