15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची :सीसीएल-बीसीसीएल की उत्पादन दर नकारात्मक

केवल एनसीएल पहुंच सका लक्ष्य तक रांची : पिछले वित्तीय वर्ष (2017-18) में झारखंड में सीसीएल व बीसीसीएल दोनों कंपनियों की उत्पादन दर नकारात्मक रही. कोल इंडिया की केवल एक कंपनी एनसीएल ही तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर पायी. शेष कंपनियां लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पायी. सबसे खराब स्थिति बीसीसीएल का रही. […]

केवल एनसीएल पहुंच सका लक्ष्य तक
रांची : पिछले वित्तीय वर्ष (2017-18) में झारखंड में सीसीएल व बीसीसीएल दोनों कंपनियों की उत्पादन दर नकारात्मक रही. कोल इंडिया की केवल एक कंपनी एनसीएल ही तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन कर पायी. शेष कंपनियां लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच पायी. सबसे खराब स्थिति बीसीसीएल का रही. वहां तय लक्ष्य का मात्र 81 फीसदी ही उत्पादन हो पाया. जबकि सीसीएल तय लक्ष्य का 90 फीसदी उत्पादन कर पाया.
सीसीएल ने मार्च महीने में लक्ष्य प्राप्त करने की पूरी कोशिश की, लेकिन पिछले कुछ महीनों में उत्पादन की कमी के कारण पीछे रह गया. कंपनी ने मार्च माह में तय लक्ष्य से करीब 18 फीसदी अधिक उत्पादन किया. मार्च में सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 11 मिलियन टन का था, इसकी तुलना में कंपनी ने 12.96 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया.
कोल इंडिया की सभी आठों अनुषंगी कंपनियों ने 600 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य तय किया था. इसकी तुलना में कंपनी ने 567.37 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया. कोल इंडिया का उत्पादन विकास दर 2.4 फीसदी से अधिक सकारात्मक रहा.
वर्ष 2017-18 में उत्पादन की स्थिति मिलियन टन में
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
इसीएल 47.00 43.57
बीसीसीएल 40.50 32.61
सीसीएल 70.00 63.40
एनसीएल 89.00 93.02
डब्ल्यूसीएल 48.50 46.22
एमसीएल 150.00 143.06
एसइसीएल 153.00 144.71
एनइसी 0.70 0.78

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें