Advertisement
रांची नगर निगम चुनाव : मौसम का मिजाज नरम, चुनावी माहौल गरम
चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के बीच छिड़ चुकी है जंग कांग्रेस : शहर का दौरा कर रहे कांग्रेसी वरीय नेताओं ने भी लगायी ताकत कांग्रेस का चुनावी अभियान तेज हो गया है़ पार्टी समर्थित मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की और डिप्टी मेयर के पार्टी प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू शहर का दौरा कर रहे […]
चुनाव प्रचार को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के बीच छिड़ चुकी है जंग
कांग्रेस : शहर का दौरा कर रहे कांग्रेसी
वरीय नेताओं ने भी लगायी ताकत
कांग्रेस का चुनावी अभियान तेज हो गया है़ पार्टी समर्थित मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की और डिप्टी मेयर के पार्टी प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू शहर का दौरा कर रहे है़ं कांग्रेस नेताओं ने भी ताकत लगायी है़
पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव, अजय राय, आभा सिन्हा सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोर्चा संभाला़ डिप्टी मेयर प्रत्याशी डॉ गुप्ता और श्री शाहदेव ने धुर्वा के जैन कॉलेज रोड, अंबा बगीचा, आदर्श नगर, बिरसा चौक के आसपास के क्षेत्र एवं खोरा टोली, कोकर, लालपुर किशोर गंज, पहाड़ी टोला, चुना भट्ठा आदि क्षेत्रों का दौरा किया और आम लोगों की समस्याएं सुनी़
पार्टी नेता संजय पांडे ने रातू रोड बद्री भवन, मधुकम सहित कई क्षेत्रों में पदयात्रा और सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अभियान चलाया़ मौके पर कुमार राजा, सतीश पाल मुंजनी, सतीश पंडा, राजेश सिन्हा सन्नी, रिंकू तिवारी, गौतम उपाध्याय, ज्योति सिंह मथारू आदि शामिल हुए़
आजसू : पोस्टर वार से मचाया धूम स्कूटी से निकलीं मेयर प्रत्याशी
आजसू पार्टी ने निगम चुनाव में पोस्टर और आकर्षक होर्डिंग से धूम मचा दी है़ पोस्टर वार से अपने विरोधियों को दंग किया है़ खास कर डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय ने लगान फिल्म से मिलता-जुलता पोस्टर पूरे शहर लगाया है़ इधर, पार्टी की मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ डोर टू डोर कैंपेन में जुट गयी है.
इसी क्रम में सोमवार को स्कूटी पर सवार होकर चुटिया सहित रांची के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस अभियान में आजसू छात्र संघ के नेता जब्बार अंसारी, नीरज सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए़
वहीं, डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय ने भी शहर के कई इलाके में लोगों से मुलाकात की. बुनियादी सुविधाअों को दुरुस्त करने का वादा किया़ श्री राय के पक्ष में कॉलेज स्टूडेंट्स कैंपेन कर रहे है़ं वहीं अपर बाजार, गौशाला चौक के इलाके में श्री राय ने रोड-शो किया़
भाजपा: प्रत्याशियों के संग नगर विकास, मंत्री ने भी पदयात्रा कर मांगा समर्थन
भाजपा मेयर प्रत्याशी आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह की उपस्थिति में किशोरगंज चौक, तेलगु टोली, श्रीनगर ,साकेत नगर, आनंद नगर, चूनाभट्टी, कैलाश नगर व रातू रोड में पदयात्रा निकाली और भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.
पदयात्रा में राजू पांडे, ओमप्रकाश, अनिल गुप्ता, रतन अग्रवाल, मुकेश मुक्ता, संजय जायसवाल, पंकज कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. वही कांटाटोली के राजा कॉलोनी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायी गयी.
कांके स्थित गोंडा मंडल में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. इसमें कांके विधायक जीतू चरण राम, मंडल अध्यक्ष राम लगन राम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. बरियातू मंडल में पदयात्रा कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा गया. मौके पर जितेंद्र सिंह पटेल, हितेंद्र कुमार, विपिन सिंह, हरविंदर सिंह बग्गा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement