हेमंत ने दी रघुवर दास को चुनौती- सीएम पहले उन मां से बहस कर लें जिनके बेटे को सिस्टम ने मार दिया
विकास पर बहस के लिए तैयार हूं, कहा रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर पलटवार किया है़ श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री से कहा है: आ जाइये, मैं तैयार हूं, मोरहाबादी मैदान में विकास पर बहस कर ले़ं लेकिन विकास पर बहस करने से पहले उन मां से बहस कीजिए, […]
विकास पर बहस के लिए तैयार हूं, कहा
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास पर पलटवार किया है़ श्री सोरेन ने मुख्यमंत्री से कहा है: आ जाइये, मैं तैयार हूं, मोरहाबादी मैदान में विकास पर बहस कर ले़ं लेकिन विकास पर बहस करने से पहले उन मां से बहस कीजिए, जिनके बच्चे सरकारी टीकाकरण में मर गये़ सिस्टम ने उन बच्चों को मार दिया़ उन विधवाओं से विकास पर बहस कीजिए, जिनके किसान पतियों ने कर्ज के बोझ तले आत्महत्या कर ली़ उन माता-पिता से बहस कीजिए, जिनके बच्चे भूख से मर गये और आपकी सरकार की व्यवस्था उनसे आधार कार्ड मांगते रही़ उन अनाथ और विधवाओं से बहस कीजिए जिनके पिता या पतियों की हत्या राजधानी की सड़कोें पर हो गयी़
भाजपा का विकास उस मूर्ति की तरह है, जिस छूना मना है : श्री सोरेन मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कहा कि मुख्यमंत्री का विकास विज्ञापन में है़ इनको चिल्ला-चिल्ला कर बताना पड़ रहा है कि विकास हुआ है. इनका विकास म्यूजिम में रखी हुई उस मूर्ति की तरह है जिसे छूना मना है़ श्री सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अपने को जनता के दास कहते है़ं मैं इनको उससे बड़ी उपाधि देता हूं कि ये चौकीदार हैं. राज्य का चौकीदार, देश के चौकीदार को धोखा दे रहा है़ साहेबगंज में डेयरी प्लांट का उद्घाटन कराया़ जब पता चला कि यह एक आदिवासी विधायक का क्षेत्र है, तो जगह बदल दी़ मुख्यमंत्री कहते हैं कि आदिवासी और दलित कहीं दूध पीते है़ं आदिवासी-दलित के लिए सरकार पहले से शराब बेच रही है़
देश में सिविल वार की स्थिति पैदा की जा रही है : श्री सोरेन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री दिल्ली वालों के लठैत और संरक्षक है़ं मुख्यमंत्री किसी सार्थक विषय पर बहस नहीं कर सकते है़ं क्याेंकि भाजपा झूठ की दौड़ में लगी है़, इनको जनता सच की लंघी मारेगी, तो चारों खाने चित हो जायेंगे. इस सरकार ने भ्रष्टाचार में कीर्तिमान बनाया है़ 18 कराेड़ का कंबल घोटाला किया़ उत्पाद विभाग में 600 करोड़ के राजस्व का नुकसान किया. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी है़ आरक्षण विरोधी बंद को इन्हीं ताकतों का समर्थन प्राप्त है़ देश में सिविल वार की स्थिति पैदा की जा रही है़ मौके पर झामुमो महासचिव विनोद पांडेय भी मौजूद थे़
झामुमो के नेताओं का बैलेंस सीट देखने से पहले अपने नेताओं का बताये
यह पूछने पर कि मुख्यमंत्री ने झामुमो पर राज्य को लूटने का आरोप लगाया है़ इस पर श्री सोरेन ने कहा कि हम खपरैल के मकान पर एस्बेस्टस का शीट लगाते हैं, तो हल्ला मच जाता है़ ये लोग बहुमंजली इमारत बना रहे है़ं झामुमो नेताओं का बैलेंस शीट देखने से पहले अपने नेताओं का बैलेंस बताये़ं सरकार के पास जांच की एजेंसी है़ ऐसे भी ये राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को समाप्त करने के लिए सारे हथकंडे अपनाते है़ं
लोअर कोर्ट के मजिस्ट्रेट भी सरकारी पदाधिकारी : झामुमो विधायकों को लोअर कोर्ट से हो रही सजा और स्पीडी ट्रायल पर श्री सोरेन ने कहा कि ये लोअर कोर्ट के मजिस्ट्रेट और जज भी तो सरकारी पदाधिकारी होते है़ं इन पर दबाव डाला जा सकता है़ ये लोग तो केंद्रीय चुनाव आयोग को भी अपनी जेब में रखते है़ं