झारखंड : दिवाली तक हर घर रोशन करने के लिए तेजी से करें काम : रघुवर दास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) को लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि पावर सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पीजीसीआइएल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 7:23 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) को लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि पावर सब स्टेशन व ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में पीजीसीआइएल के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए श्री दास ने कहा कि पतरातू, लातेहार और लोहरदगा में पावर स्टेशन का काम अपेक्षाकृत तेजी से नहीं हो रहा है.
काम में तेजी ला कर उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये. मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि राज्य की प्रगति के लिए बिजली बुनियादी आवश्यकता है. दीपावली तक झारखंड के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करना ही होगा. नये पावर सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन से ही निर्बाध बिजली का लक्ष्य पाया जा सकता है. श्री दास को जानकारी दी गयी कि दुमका, चाईबासा, मधुपुर, मनोहरपुर, गोविंदपुर व मानगो में सब स्टेशन का काम पूरा कर लिया गया है.
24 फरवरी 2012 को हुआ था एग्रीमेंट
मालूम हो कि 24 फरवरी 2012 को पीजीसीआइएल के साथ एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन 2014 तक काम में विशेष प्रगति नहीं हुई थी. 2015 में मुख्यमंत्री ने पावर सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन निर्माण को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य की गति तेज कराने के लिएकाम किया. वर्तमान में नौ पावर सब स्टेशन और 27 ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है.
पीजीसीआइएल के सीएमडी ने बचे हुए कार्यों को चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करने का आश्वासन दिया. बैठक में मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, पीजीसीआइएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक इंदु शेखर झा, प्रधान सचिव ऊर्जा डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पीजीसीआइएल के एग्जीक्यूटिव निदेशक टीसी शर्मा, एसएन सहाय, एसके गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version