रांची विवि के पूर्व वित्त पदाधिकारी हैं एसके प्रसाद, 1.32 करोड़ के गबन का मामला
रांची : रांची विवि के पूर्व वित्त पदाधिकारी (एफओ) एसके प्रसाद तीन साल बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. एक करोड़ 31 लाख 98 हजार रुपये गबन के मामले में श्री प्रसाद पर एक जून 2010 को ही कोतवाली थाना में भादवि की धारा 406, 420, 467, 468 और 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इस प्रकरण में पुलिस ने एफओ के पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. बैंक लोन लेकर एसके प्रसाद द्वारा लिये गये दो फ्लैट को सीज भी किया गया. एसके प्रसाद की बेटी ने एक जुलाई 2010 व 11 जुलाई 2010 को कुल 20 लाख रुपये जमा किये. बाद में एसके प्रसाद के पुत्र को जमानत भी मिल गयी. लेकिन पुलिस एसके प्रसाद को अब तक ढूंढ नहीं सकी है. इस मामले में एसके प्रसाद को फरार बताते हुए पुलिस ने चाजर्शीट भी दायर किया है.