आज भी होगी बारिश
केरल पहुंचा मॉनसून, झारखंड में 12 जून तक पहुंचेगारांची : राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. इधर, शनिवार को […]
केरल पहुंचा मॉनसून, झारखंड में 12 जून तक पहुंचेगा
रांची : राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भी तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेसि के बीच रहेगा.
इधर, शनिवार को दिन भर गरमी रहने के बाद शाम को मौसम ने करवट बदली. कई जगह जोरदार बारिश हुई. राजधानी में 20 से 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. दिन में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक ए वदूद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती प्रवाह के कारण बारिश हो रही है. मौसम सुहावना हो गया है. आनेवाले तीन-चार दिनों तक लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. यह मौसम खरीफ की फसल के लिए काफी अच्छा है.
केरल तट पर मॉनसून ने शनिवार को दस्तक दे दी. डॉ वदूद ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून ने केरल में तीन दिन पहले ही दस्तक दी. मॉनसून कर्नाटक, तामिलनाडु में भी प्रवेश कर गया है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मॉनसून झारखंड में 10 से 12 जून के बीच पहुंच जायेगा.