झारखंड : कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा, संसद की कार्यवाही बाधित कर किया गुनाह
राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाजपा के उपवास कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही को बाधित कर गुनाह किया है. कांग्रेस सदन में हर विषय और मुद्दे पर बहस से भागती रही है. कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ हंगामा करना […]
राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भाजपा के उपवास कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा
रांची : केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही को बाधित कर गुनाह किया है. कांग्रेस सदन में हर विषय और मुद्दे पर बहस से भागती रही है. कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य सिर्फ हंगामा करना है. उसके पास कोई मुद्दा नहीं है. एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार समावेशी विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. दूसरी तरफ सामंती सोच वाली ताकतें यह पचा नहीं पा रहीं हैं. यही कारण है कि कांग्रेस द्वारा विकास को बाधित करने की कोशिश की जा रही है.
श्री नकवी ने यह बातें गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में भाजपा के राष्ट्रव्यापी उपवास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कही. उन्होंने भाजपा सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ उपवास किया. साथ ही लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही लगातार बाधित रहने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
सरकार हर मुद्दे पर बहस और चर्चा को तैयार : श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस देश के विकास पर पलीता लगाने की कोशिश कर रही है. सरकार हर मुद्दे पर बहस और चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष भाग रहा है. कई अहम बिल नहीं आ सके. यह बिल नहीं देश की जनता का दिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हम लोग लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वासकरने वाले लोग हैं. इसलिए जब ऐसे हमले होते हैं, तो फौलाद की तरह हमारे मंसूबे और मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओर से अलोकतांत्रिक व असंसदीय कार्य किये गये हैं, इसे लेकर जनता को अवगत कराया जा रहा है. नकारात्मक माहौल बनाने की कोशिश करने वाले अब एक्सपोज हो रहे हैं. यह पूछने पर कि सदन पहले भी बाधित होता रहा है, लेकिन उपवास और धरना चार वर्ष बाद क्यों हो रहा है.
इस पर श्री नकवी ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया है. भाजपा सांसद सदन न चलने के कारण अपना वेतन वापस कर रहे हैं. मौके पर सांसद राम टहल चौधरी, महेश पोद्दार, विधायक जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, नवीन जायसवाल, महामंत्री दीपक प्रकाश, सुबोध सिंह गुड्डू, प्रतुल शाहदेव, सीमा शर्मा, अजय मारू, प्रेम मित्तल उपस्थित थे.
मुख्तार अब्बास नकवी से की मुलाकात
रांची : अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से गुरुवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां एवं उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी ने उनसे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राज्य के अल्पसंख्यकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार–विमर्श किया गया.
श्री नकवी ने राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर संतोष प्रकट करते हुए अल्पसंख्यकों की सभी समस्याओं पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दूर करने का आश्वासन दिया. यह जानकारी अध्यक्ष के आप्त सचिव कमलेश कुमार ने दी .