झारखंड : केंद्रीय मंत्री के साथ वार्ता विफल, कोल इंडिया में 16 को हड़ताल

रांची/धनबाद : मजदूर संगठनों द्वारा कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल के सवाल पर मुंबई के थाणे में गुरुवार को कोयला मंत्री और यूनियन नेताओं के बीच हुई वार्ता एक बार फिर विफल हो गयी. कोयला मंत्री पीयूष गोयल एक बार फिर यूनियन नेताओं को नहीं मना पाये. इससे पहले एक अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 8:20 AM
रांची/धनबाद : मजदूर संगठनों द्वारा कॉमर्शियल माइनिंग के खिलाफ 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल के सवाल पर मुंबई के थाणे में गुरुवार को कोयला मंत्री और यूनियन नेताओं के बीच हुई वार्ता एक बार फिर विफल हो गयी. कोयला मंत्री पीयूष गोयल एक बार फिर यूनियन नेताओं को नहीं मना पाये.
इससे पहले एक अप्रैल को दिल्ली में हुई वार्ता भी विफल रही थी. गुरुवार को वार्ता विफल होने के बाद नेताओं ने कहा कि कोल इंडिया में हड़ताल नहीं टलेगी. बैठक में कोल सचिव सुशील कुमार, कोल इंडिया चेयरमैन गोपाल सिंह, डॉ बीके राय (बीएमएस), नत्थूलाल पांडेय (एचएमएस ), आरसी सिंह (एटक), जीके श्रीवास्तव ( सीटू ) शामिल थे.
इधर, एटक अध्यक्ष रमेंद्र कुमार और सीटू नेता डीडी रमानंदन ने कहा कि वार्ता विफल हो गयी, हड़ताल जारी है. देश का कोयला मजदूर अपना और कोल इंडिया का अस्तित्व बचाने के लिए हड़ताल करने को पूरी तरह से तैयार है.

Next Article

Exit mobile version