profilePicture

अरे, माफ कीजिए चचा, आप त दोसर वार्ड में हैं ना…

अरे, माफ कीजिए चचा, आप त दोसर वार्ड में हैं ना, देखिये ना परचार करते समय हम दोसर वार्ड में आ गये हैं लगता है. ई… परिसिमनवा के चक्कर में सब घालमेल हो रहा है. ई… लेकर दूसरा बार हमरा संगे मामला हो गया है. एरिये पता नहीं चल रहा है. बड़ा डिस्टर्ब हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 9:18 AM

अरे, माफ कीजिए चचा, आप त दोसर वार्ड में हैं ना, देखिये ना परचार करते समय हम दोसर वार्ड में आ गये हैं लगता है. ई… परिसिमनवा के चक्कर में सब घालमेल हो रहा है. ई… लेकर दूसरा बार हमरा संगे मामला हो गया है. एरिये पता नहीं चल रहा है. बड़ा डिस्टर्ब हो गये हैं. परिसिमनवा के चक्कर में हमरा अपना वोटर सब छूट जा रहा है. अब त समय भी नहीं है. वोटर लोग को ढूंढते-ढूंढते हमरा त पसीना छूट रहा है. तभी झा जी पास से गुजर रहे थे. अचानक रुके और प्रत्याशी से पूछा कि का जी तुम इधर कहां घूम रहे हो? तुमरा त वोटर उ एरिया में है ना? झुंझला कर कहा, का करें झा जी, ई… गाड़ी वाला इधर ले आया है. हम उधरे जा रहे हैं.

हे भगवान, का करें भेजा कुछ काम नहीं कर रहा है. काफी देर बाद हमने परिसीमन का एरिया पूछा और फिर क्या था लग गये भोंपू लेकर. लेकिन, चचा ई… मामला केवल नगर निकाय चुनाव का नहीं है. ई त विधानसभा चुनाव में भी व्यवस्था रहेगा ना. तब हम भी देखेंगे कि ज्यादा पढ़े वाला का हाल का होता है. भेजा कितना सही रहता है. हम भी देखेंगे. प्रचार करते समय चाय की दुकान में रुका और फिर चाय की चुस्की लेकर निकल गये प्रचार करने.

Next Article

Exit mobile version