छह माह में पेट्रोल 4.34 रुपये और डीजल 8.31 रुपये प्रति लीटर महंगे, वाहन व्यवसायी परेशान

II राजेश कुमार II रांची : पेट्रोल व डीजल के दाम रोज तय हो रहे हैं. स्थिति यह हो गयी है कि कीमतें आसमान छू रही है. नये नियम डायनेमिक प्राइसिंग लागू होने के बाद छह माह (अक्तूबर 2017 से अप्रैल 2018) में ही पेट्रोल 4.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.31 रुपये प्रति लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 7:16 AM
II राजेश कुमार II
रांची : पेट्रोल व डीजल के दाम रोज तय हो रहे हैं. स्थिति यह हो गयी है कि कीमतें आसमान छू रही है. नये नियम डायनेमिक प्राइसिंग लागू होने के बाद छह माह (अक्तूबर 2017 से अप्रैल 2018) में ही पेट्रोल 4.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.31 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
डायनेमिक प्राइसिंग जुलाई, 2017 से लागू हुई, जबकि जुलाई 2017 से लेकर अप्रैल 2018 तक लगभग नौ माह में पेट्रोल 8.56 रुपये और डीजल 12.04 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 15 जून तक सरकारी तेल कंपनियां माह में दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा के बाद वृद्धि या कमी करती थी.
इस तरह बढ़ गयीं कीमतें : 10 अक्तूबर को पेट्रोल की कीमतें 70.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 60.31 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं 10 फरवरी, 2018 को यह बढ़ कर 73.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.67 रुपये प्रति लीटर हो गया. 10 अप्रैल को कीमतें बढ़ कर पेट्रोल 74.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जानकारों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गयी हैं.
पेट्रोल व डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर
क्या कहते हैं कंपनी के अधिकारी
तेल कंपनी के एक अधिकारी कहते हैं कि पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड के दाम में नर्मी का फायदा ग्राहकों को 15 दिनों के बाद ही मिल पाता था. इससे पहले महीने के 15 तारीख और माह के अंतिम दिन में समीक्षा होती थी.
इसे भी जानें
वर्ष 2018 में ऐसे बढ़े दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
10 अप्रैल 74.48 68.62
10 मार्च 73.29 66.45
10 फरवरी 73.97 67.67
10 जनवरी 71.84 64.29
वर्ष 2017 में ऐसे बढ़े थे दाम
तारीख पेट्रोल डीजल
10 दिसंबर 70.69 61.74
10 नवंबर 71.24 61.67
10 अक्तूबर 70.14 60.31
एक जुलाई 65.92 56.58
डीजल के दाम पर केंद्र सरकार लगाये लगाम : एसोसिएशन
रांची : रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को किशोरगंज स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि डीजल के दाम में लगातार वृद्धि होने से परिवहन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.
लागत मूल्य बढ़ने से व्यावसायिक वाहनों के भाड़े में वृद्धि होती जा रही है. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. परिवहन व्यवसायी परेशान हैं. इसलिए केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण करे.
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि व्यावसायिक वाहन चालकों का लाइसेंस झारखंड में नहीं बन रहा है. राज्य में मोटरयान निरीक्षकों की संख्या सिर्फ पांच है, जबकि प्रत्येक जिले में मोटरयान निरीक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए.
राज्य की राजधानी में न ही ट्रांसपोर्ट नगर है और न ही वाहन पड़ाव की व्यवस्था. स्थानीय प्रशासन ने 15 घंटे से अधिक समय के लिए व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रखा है. ऐसे में वाहनों को न तो शहर के बाहर निकलने दिया जाता है, न ही शहर में खड़े होने दिया जाता है. जुर्माना वसूल कर परिवहन व्यवसायियों को तंग किया जाता है.
राज्य में परिवहन व्यवसायियों की हालत दयनीय है. एसोसिएशन ने इस दिशा में ध्यान देने की मांग की है. बैठक में अध्यक्ष संजय जैन, सचिव श्याम बिहारी सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, प्रवक्ता सुनील सिंह चौहान, पवन शर्मा, सुनील माथुर के अलावा विनय सिंह, रणजीत तिवारी, प्रभाकर सिंह, दिलबाग शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version