Advertisement
झारंखंड : विधि व्यवस्था से राज्यपाल असंतुष्ट, डीजीपी को बुलाया
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राज्य की विधि व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने शुक्रवार को गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय को राजभवन बुलाया. गृह सचिव रांची से बाहर हैं. इस कारण डीजीपी दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ राजभवन पहुंचे. पर राज्यपाल ने सिर्फ डीजीपी को बुला कर उनसे मुलाकात की. विधि […]
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राज्य की विधि व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने शुक्रवार को गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डीके पांडेय को राजभवन बुलाया. गृह सचिव रांची से बाहर हैं.
इस कारण डीजीपी दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ राजभवन पहुंचे. पर राज्यपाल ने सिर्फ डीजीपी को बुला कर उनसे मुलाकात की. विधि व्यवस्था पर चर्चा की. पिछले दिनों बिना किसी कार्रवाई के ही पकड़े गये पशुओं को छोड़ने, दुष्कर्म की बढ़ती घटना, जमीन के मामले में हो रही हत्याएं और भारत बंद के दिन छात्राओं से मारपीट को लेकर जानकारी मांगी.
भारत बंद के दिन छात्राओं के साथ हुई मारपीट और अभद्र व्यवहार को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब देने के लिए डीजीपी के अनुरोध पर रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को राज्यपाल के सामने बुलाया गया. एसएसपी ने बंद के दिन छात्राओं द्वारा पुलिस बल पर हमला किये जाने की बात कही. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करने का निर्देश दिया.
मेनका गांधी ने की थी शिकायत
पिछले दिनों मेनका गांधी ने राज्यपाल से शिकायत की थी कि रांची पुलिस ने करीब 100 पशुओं को पकड़ा था. लेकिन इस मामले में बगैर किसी तरह की कार्रवाई किये पशुओं को छोड़ दिया. मेनका गांधी की शिकायत के आधार पर राज्यपाल ने डीजीपी से सवाल पूछे. डीजीपी ने बताया कि मामला पशुपालन विभाग से जुड़ा है.
पुलिस के पास पशुओं के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं है. रांची, जमशेदपुर सहित अन्य जगहों पर हुई दुष्कर्म की घटनाओं और जमीन विवाद में हो रही हत्याओं से संबंधित सवाल पर डीजीपी ने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. मामले में राज्यपाल ने नाराजगी जताते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने और विधि व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement