रांची : महादेव मंडा चुटिया में शुक्रवार को मंडा पूजा के तहत फूलखूंदी अौर जागरण का आयोजन हुआ. इस दौरान भोक्ताअों ने दहकते अंगारे पर चल कर अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया. फूलखूंदी से पूर्व धुआं सुआं कार्यक्रम हुआ. शनिवार को झूलन का आयोजन होगा.
इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य संरक्षक विजय साहू, संरक्षक राधेश्याम केसरी, सुरेश साहू, रामवृत महतो, छत्रधारी महतो, मनपुरण नायक, अंतु सिंह, अध्यक्ष प्रणोद गोप, कार्यकारी अध्यक्ष लालो महतो, रवि गोप, महामंत्री राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष बद्री विशाल, वरीय उपाध्यक्ष बाबूलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष मनोज गोप आदि जुटे हैं.