रांची : 100-100 गैस कनेक्शन बांटेंगी राज्य की 366 एजेंसियां : दीपक

20 अप्रैल को मनाया जायेगा उज्ज्वला दिवस रांची : 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलेगा. 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जायेगा. इस दिन उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड की कुल 366 गैस एजेंसियां कम-से-कम 100-100 गैस कनेक्शन बांटेंगी. कई गैस एजेंसियों ने इससे अधिक कनेक्शन बांटने का भी लक्ष्य रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:17 AM
20 अप्रैल को मनाया जायेगा उज्ज्वला दिवस
रांची : 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलेगा. 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस मनाया जायेगा. इस दिन उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड की कुल 366 गैस एजेंसियां कम-से-कम 100-100 गैस कनेक्शन बांटेंगी.
कई गैस एजेंसियों ने इससे अधिक कनेक्शन बांटने का भी लक्ष्य रखा है. उक्त बातें इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक सह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के स्टेट कोऑर्डिनेटर हरीश दीपक ने शुक्रवार को इंडेन कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 252 गांवों को धुआं रहित करना है. इस योजना के तहत यहां के कुल 74,247 हाउसहोल्ड को कवर करना है. अभी लगभग 50,000 को कनेक्शन देना बाकी है. मौके पर रांची के डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर चंद्रमणि, मैनेजर नीरज, फील्ड ऑफिसर निशांत कुमार, नंदलाल कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
2500 एलपीजी पंचायत आयोजित करने का लक्ष्य
श्री दीपक ने कहा कि दो साल में 2500 एलपीजी पंचायत आयोजित करने का लक्ष्य है. इसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, वातावरण, एलपीजी प्रयोग करने के तरीके आदि के बारे में बताया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version