रांची : सौर ऊर्जा खरीद मामले की उच्चस्तरीय जांच हो

झारखंड चेंबर व जेसिया ने उठायी मांग रांची : झारखंड चेंबर एवं जेसिया ने सौर ऊर्जा खरीद मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया व इनर्जी (पॉलिसी) उप समिति के चेयरमैन अजय भंडारी ने कहा कि इस पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:23 AM
झारखंड चेंबर व जेसिया ने उठायी मांग
रांची : झारखंड चेंबर एवं जेसिया ने सौर ऊर्जा खरीद मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.
शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झारखंड चेंबर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया व इनर्जी (पॉलिसी) उप समिति के चेयरमैन अजय भंडारी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराने के साथ-साथ दोषी अधिकारियों को चिह्नित किया जाये, ताकि इन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने झारखंड सरकार की किरकिरी करा दी है. ज्रेडा ने गलत तरीके से टेंडर प्रोसेस किया. पूरी टेंडर प्रक्रिया में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च भी हुए, लेकिन इसमें पारदर्शिता नहीं बरती गयी.
नियामक आयोग ने कहा है ठेका प्रक्रिया अवैध : श्री गाड़ोदिया ने कहा कि नियामक आयोग ने अपने आदेश में ठेका की प्रक्रिया पर टिप्पणी करते हुए स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की इजाजत के बिना ही पूरी प्रक्रिया कर दी गयी है, यह अवैध है.
आयोग ने यह भी कहा है कि झारखंड बिजली वितरण निगम को बिजली खरीदनी थी. उसकी सहमति लिये बिना ही बीडर को फाइनल कर दिया गया है. इस सारी प्रक्रिया में विभिन्न कमेटी में तत्कालीन प्रधान सचिव (ऊर्जा) और तत्कालीन मुख्य सचिव पूरी तरह शामिल थे. मौके पर जेसिया के दीपक मारू, अंजय पचेरीवाला, वकील खुशबू, चेंबर के उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version