आरक्षण हटाओ भाजपा का हिडेन एजेंडा : हेमंत सोरेन
पिठोरिया में डॉ भीमराव अांबेडकर जयंती पर जनता को हेमंत सोरेन ने किया संबोधित रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आरक्षण हटाओ, दलित-आदिवासी का अधिकार समाप्त करो, यह भाजपा का हिडेन एजेंडा है. झारखंड में संवैधानिक संकट की स्थिति है. चुनाव आयोग के आदेश का महीनों तक सरकार पालन नहीं करती है. […]
पिठोरिया में डॉ भीमराव अांबेडकर जयंती पर जनता को हेमंत सोरेन ने किया संबोधित
रांची : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आरक्षण हटाओ, दलित-आदिवासी का अधिकार समाप्त करो, यह भाजपा का हिडेन एजेंडा है. झारखंड में संवैधानिक संकट की स्थिति है. चुनाव आयोग के आदेश का महीनों तक सरकार पालन नहीं करती है. हर रोज राज्य में बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है. उनकी हत्याएं की जा रही हैं.
तीन माह में 29 करोबारियों की हत्या सिर्फ राजधानी की सड़कों पर कर दी गयी. पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में व्यस्त है. स्थिति इतनी नाजुक है कि राज्यपाल को सरकार के आला अधिकारियों को बुला कर निर्देश देना पड़ रहा है. राज्य के जान-माल की रक्षा के लिए झूठ और लूट की सरकार को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए. श्री सोरेन शनिवार को पिठोरिया में डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अांबेडकर के जन्म दिवस पर दलित-आदिवासियों के इस मसीहा की मूर्तियां पूरे देश में तोड़ी जा रही हैं. आजादी के 70 साल बाद भी दलितों एवं आदिवासियों को अपनी जान, जमीन और स्वभिमान बचाने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि 3000 करोड़ की लागत से सरदार पटेल की मूर्ति बनाने वाले पूरे देश को तोड़ रहे हैंं. क्या यही पटेल का सपना था? 900 करोड़ की लागत से अांबेडकर की मूर्ति बनवायी जा रही है और उनके द्वारा निर्मित संविधान और दलित-आदिवासियों को कुचला जा रहा है. श्री सोरेन ने कहा कि ये राजघाट पर उपवास करते हैं और रोज देश की जनता से झूठ बोलते हैं.
क्या यही बापू का सपना था? भाजपा के लिए देश का हर महापुरुष आज अप्रासंगिक हो गया है. देश के संघर्ष का इतिहास झूठा हो गया है. जनता भी इनसे सीख रही है. अभी मोदी-मोदी कर रही है और अगले चुनाव में देश की जनता इनकी भी मूर्ति बनायेगी. उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक निर्लज्जता चरम पर है. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग देश की जनता से लगातार झूठ बोल रहे हैं.
प्रधानमंत्री कहते हैं एससी-एसटी एक्ट कमजोर नहीं होने देंगे. वहीं दूसरी तरफ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन होना चाहिए. वंचित व गरीबों को डॉ अांबेडकर ने जो संवैधानिक सुरक्षा कवच दिया है, उसे ये लोग समाप्त करना चाहते हैं. भाजपा को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.