ऐसा समाज बनायें, जिसमें समता, ममता व समरसता हो
डॉ आंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डोरंडा में किया माल्यार्पण, कहा जीवन में आगे बढ़ने के लिए डॉ आंबेडकर के बताये रास्तों पर चलना होगा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बताये रास्तों पर चलना […]
डॉ आंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डोरंडा में किया माल्यार्पण, कहा
जीवन में आगे बढ़ने के लिए डॉ आंबेडकर के बताये रास्तों पर चलना होगा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के बताये रास्तों पर चलना होगा. बाबा साहेब का सपना था कि हम एक ऐसे समाज में रहें, जिसमें समता, ममता और समरसता हो. बाबा साहेब ने शिक्षा के महत्व पर भी काफी बल दिया था. उनका मानना था कि पहले खुद शिक्षित हों, फिर समाज को शिक्षित करें.
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा प्राप्त की. उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. श्री दास शनिवार को झारखंड हाइकोर्ट के समीप डॉ आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
समाज को जोड़ने का काम करती है शिक्षा
सीएम ने कहा कि शिक्षा समाज को जोड़ने का काम करती है. आज कई ऐसे असामाजिक तत्व हैं, जो समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. हम शिक्षित होकर ही असामाजिक तत्वों को पहचान सकते हैं और इन से खुद को बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद से ही अनुसूचित जाति आयोग के गठन की मांग की जा रही थी, जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया है. इस आयोग के गठन से राज्य के पिछड़े वर्गों का विकास और उत्थान होगा. पिछड़े समाज की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.
एससी बाहुल्य 252 गांवों में चलेगा ग्राम स्वराज अभियान
14 अप्रैल से पांच मई तक झारखंड के 21 जिलों के अनुसूचित जाति बाहुल्य 252 गांवों में विकास के लिए ग्राम स्वराज अभियान चलेगा. इसकी शुरुआत झारखंड में चतरा से हुई. इस अभियान में चयन की गयी योजनाओं का शत प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि विश्व में दो ही महामानव महत्वपूर्ण हुए, जिनमें एक मार्टिन लूथर किंग और दूसरे हमारे देश में जन्मे बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर.
कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के महासचिव रतन रजक व अनुसूचित जाति महासभा झारखंड के महासचिव उपेंद्र कुमार रजक समेत कई लोग उपस्थित थे.