परीक्षार्थियों को ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कन्फर्म टिकट
22 अप्रैल को कोलकाता के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा हटिया-हावड़ा, शताब्दी व अन्य ट्रेनों में चल रहा है 250 से अधिक वेटिंग रांची : पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2018 को लेकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को कोलकाता जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है. परीक्षा कोलकाता और बंगाल के […]
22 अप्रैल को कोलकाता के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा
हटिया-हावड़ा, शताब्दी व अन्य ट्रेनों में चल रहा है 250 से अधिक वेटिंग
रांची : पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा-2018 को लेकर परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को कोलकाता जानेवाली ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है. परीक्षा कोलकाता और बंगाल के अन्य शहरों में 22 अप्रैल को होगी. दो पालियों में होनेवाली परीक्षा को लेकर सिर्फ रांची से सात से आठ हजार परीक्षार्थी कोलकाता जायेंगे. झारखंड के अन्य शहरों से भी परीक्षार्थी कोलकाता जा रहे हैं.
रांची के परीक्षार्थियों का सेंटर नाॅर्थ कोलकाता में दिया गया है. इसमें बारासात, बैरकपुर व नाॅर्थ 24 परगना जिले प्रमुख हैं. रांची से हटिया-हावड़ा, शताब्दी और इंटर सिटी ट्रेन कोलकाता जाती है. इनमें किसी भी ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा है. हटिया-हावड़ा ट्रेन में 250 से अधिक प्रतीक्षा सूची स्लीपर क्लास में है. एसी बोगी में भी कमोबेश यही स्थिति है. शताब्दी एक्सप्रेस में 1200 रुपये की वेरिएबल दर में भी टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों को काफी समस्याएं हो रही हैं.