झारखंड : एकलव्य टावर के 72 परिवार करेंगे मतदान का बहिष्कार
रांची : अरगोड़ा-कटहल मोड़ मार्ग स्थित एकलव्य टावर के 72 परिवारों के 200 से अधिक लोग इस निकाय चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. इन लोगों का कहना है कि सात माह से उनके अपार्टमेंट के समीप सैप्टिक टैंक का पानी जमा है. इसे साफ कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद से लेकर नगर निगम व […]
रांची : अरगोड़ा-कटहल मोड़ मार्ग स्थित एकलव्य टावर के 72 परिवारों के 200 से अधिक लोग इस निकाय चुनाव में वोट नहीं डालेंगे. इन लोगों का कहना है कि सात माह से उनके अपार्टमेंट के समीप सैप्टिक टैंक का पानी जमा है.
इसे साफ कराने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद से लेकर नगर निगम व आरआरडीए तक में फरियाद की. लेकिन, अब तक समस्या जस की तस है. इन लोगों की मानें, तो गंदे पानी के जमाव को दूर करने के लिए बिल्डर के पास भी कई बार फरियाद की गयी. लेकिन, उसका भी ध्यान इस ओर नहीं है.