झारखंड नगर निकाय चुनाव : फेसबुक व वाट्सएप पर बताये गये गिले-शिकवे, जानें कहां क्या हुआ

रांची : मतदान के दौरान फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी खूब हुआ. लोगों ने वोट देकर अपनी तसवीरें डाली. दूसरों को वोटिंग के लिए प्रेरित भी किया. चुनाव में सोशल मीडिया का सूचना के लिए भी भरपूर उपयोग किया गया. बूथ पर भीड़ है या नहीं आैर इवीएम खराब होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 7:19 AM
रांची : मतदान के दौरान फेसबुक और वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी खूब हुआ. लोगों ने वोट देकर अपनी तसवीरें डाली.
दूसरों को वोटिंग के लिए प्रेरित भी किया. चुनाव में सोशल मीडिया का सूचना के लिए भी भरपूर उपयोग किया गया. बूथ पर भीड़ है या नहीं आैर इवीएम खराब होने की सूचना जैसी चीजें सोशल साइटों पर चलीं. कुछ जगहों पर गड़बड़ी की खबर भी सोशल मीडिया में आयी. लेकिन, मतदान बाधित होने जैसी कोई बात वायरल नहीं हुई.
मतदान के दौरान सोशल मीडिया का उपयोग गिले-शिकवे जाहिर करने के लिए भी किया गया. कई लोगों ने अपने पोस्ट में वाेटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर नाराजगी जतायी. बताया कि नाम नहीं होने या दूसरे वार्ड की मतदाता सूची में नाम होने की वजह से उन्होंने मतदान नहीं किया. इसके लिए व्यवस्था और प्रशासन को दोषी बताया. कई मतदाताओं ने धीमी वोटिंग और इवीएम खराब होने की वजह से हुई परेशानी भी साझा की. इधर, प्रत्याशियों ने भी मतदान के लिए सोशल मीडिया का जम कर उपयोग किया.
फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर के जरिये वोट मांगे. सबसे ज्यादा वोट वाट्सएपप और निजी मैसेज कर मांगे गये. मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर पार्षद प्रत्याशियों तक ने निजी मैसेज का मतदाताओं का समर्थन जुटाने की कोशिश की.
कहां क्या हुआ
– वार्ड नंबर 11, 12, 13, 14 का इवीएम खराब
– हैलो यूनाइटेड स्कूल में दूसरे वार्ड का बूथ बनाने पर हंगामा
– हटिया के वार्ड नंबर 52 के बूथ नंबर 13 का इवीएम खराब
– वार्ड नंबर 28 के बूथ नंबर पांच का इवीएम खराब
– इस्लामिया स्कूल परिसर में 7.40 बजे मतदान शुरू हुआ
– बाजरा स्कूल के वार्ड नंबर 34 के बूथ नंबर तीन में देर से मतदान
– वार्ड नंबर 27 के बूथ नंबर 11 में डिप्टी मेयर का इवीएम खराब
– वार्ड नंबर 18 के बूथ नंबर छह का इवीएम दो घंटे तक खराब
– वार्ड नंबर 18 के छोटानागपुर गर्ल्स स्कूल में इवीएम खराब
– वार्ड नंबर 15 के बूथ नंबर 20 पर खराबी की कारण इवीएम बदला
– वार्ड नंबर तीन के बूथ नंबर तीन पर इवीएम खराब
– मोरहाबादी रेडक्राॅस सोसाइटी बूथ पर हंगामा
सम्मानित जागरूक मतदाता
– बूथ नंबर 13/13 पर प्रदीप कुमार गिरि – बूथ नंबर 13/23 पर मोहम्मद तस्लीम – बूथ नंबर 41/07 पर देवेंद्र कुमार सिंह – बूथ नंबर 18/12 पर शफीक अंसारी – बूथ नंबर 18/12 पर शकीला खातून – नगर विकास मंत्री की पत्नी उर्मिला देवी – बूथ नंबर 18/07 पर राजेश्वर प्रसाद – बूथ नंबर 18/2 पर दीनू मुंडा – बूथ नंबर 18/2 पर शांति मुंडा – बूथ नंबर 26/3 पर लक्ष्मी लकड़ा – बूथ नंबर 30/05 पर देवराज खत्री

Next Article

Exit mobile version