ट्रक के धक्के से एंबुलेंस पलटी, चार घायल

रिम्स से शव लेकर छत्तीसगढ़ जा रही थी एंबुलेंस एनएच-75 पर टेढ़ी पुल के समीप हुआ हादसा मांडर : रिम्स से शव लेकर छत्तीसगढ़ जा रही एक एंबुलेंस सोमवार की सुबह टेढ़ी पुल के निकट ट्रक के धक्के से पलट गयी. दुर्घटना में एंबुलेंस पर सवार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी एक ही परिवार के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 8:52 AM
रिम्स से शव लेकर छत्तीसगढ़ जा रही थी एंबुलेंस
एनएच-75 पर टेढ़ी पुल के समीप हुआ हादसा
मांडर : रिम्स से शव लेकर छत्तीसगढ़ जा रही एक एंबुलेंस सोमवार की सुबह टेढ़ी पुल के निकट ट्रक के धक्के से पलट गयी. दुर्घटना में एंबुलेंस पर सवार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये.
इनमें राम नारायण कश्यप (45 वर्ष), विजय कश्यप (38 वर्ष), रंजू कश्यप (22 वर्ष) व रंजीत कश्यप (21 वर्ष) शामिल हैं. जिन्हें मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक व एंबुलेंस के चालक फरार हो गये. घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग ने मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
पत्नी का शव लेकर बलरामपुर लौट रहे थे राम नारायण: जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल राम नारायण कश्यप की पत्नी सुनयना देवी किसी बीमारी के कारण पहले से रिम्स में इलाजरत थी. रविवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.
रिम्स से एक निजी एंबुलेंस मारुति वैन (जेएच01बीजेड- 1538) में सुनयना देवी का शव लेकर राम नारायण कश्यप सहित अन्य लोग सोमवार की सुबह घर लौट रहे थे. इसी क्रम में एनएच-75 पर टेढ़ी पुल के निकट करीब छह बजे एंबुलेंस को सामने से आ रहे ट्रक (जेएच01बीजी-4540) ने धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version