ट्रक से टकरायी बुलेट, दो की मौत
मृतक व घायल तुपुदाना के रहनेवाले हैं मलटी के पास रिंग रोड पर हुआ हादसा नामकुम : थाना क्षेत्र के मलटी स्थित रिंग रोड पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. जानकारी के अनुसार तुपुदाना निवासी किशुन लोहरा, मैनो व संजय नामक […]
मृतक व घायल तुपुदाना के रहनेवाले हैं
मलटी के पास रिंग रोड पर हुआ हादसा
नामकुम : थाना क्षेत्र के मलटी स्थित रिंग रोड पर सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार तुपुदाना निवासी किशुन लोहरा, मैनो व संजय नामक युवक बुलेट (जेएच01बीयू-2850) पर मलटी गांव से तुपुदाना की ओर निकल रहे थे. सड़क पार करने के क्रम में उनकी बुलेट ट्रक (जेएच02एएस-9675) से जा टकरायी व ट्रक के अंदर जा घुसी. वहीं उक्त तीनों सड़क पर गिर गये.
जिससे किशुन व मैनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नामकुम थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने घायल संजय को रिम्स भिजवाया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों युवक नशे में तथा बुलेट तेज गति से चला रहे थे.