हंगामे के बाद विद्यानगर में किया गया लाठीचार्ज
हरमू के विद्यानगर स्थित डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल बूथ पर रविवार की रात हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. इस दौरान दोपहर में वार्ड 34 के प्रत्याशी विनोद सिंह सहित अन्य प्रत्याशी के समर्थक वहां पहुंच गये और उनके बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी और विवाद शुरू […]
हरमू के विद्यानगर स्थित डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल बूथ पर रविवार की रात हुए हंगामे के बाद सोमवार की सुबह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा था. इस दौरान दोपहर में वार्ड 34 के प्रत्याशी विनोद सिंह सहित अन्य प्रत्याशी के समर्थक वहां पहुंच गये और उनके बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी और विवाद शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ओर से हंगामा होने लगा.
इसके बाद तत्काल ही सुखदेवनगर पुलिस वहां पहुंची और तैनात रैप के जवानों को लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. लाठीचार्ज होते ही वहां हंगामा कर रहे लोग भाग खड़े हुए. सुरक्षाकर्मियाें ने उन्हें काफी दूर तक खदेड़ दिया. बाद में बूथ पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी. गौरतलब है कि रविवार की रात विनोद सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर पोलिंग कराने आये कर्मचारियों को शराब पिलायी थी.
इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था. बाद में कोतवाली डीएसपी और सुखदेवनगर थाना प्रभारी को समझाने पर मामला शांत हुआ था. इसके बाद सोमवार को मतदान के पूर्व वहां मतदान कराने आये सभी कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया गया था़