कहीं घंटों की लाइन, तो कहीं मिनटों में फुर्सत
कोकर स्थित मतदान केंद्रों पर कहीं लंबी लाइन लगी हुई थी, तो कुछ केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. आदर्श विद्या मंदिर कोकर व विद्युत केंद्रीय भंडार स्थित मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. वोट देने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा था. वहीं प्राथमिक विद्यालय […]
कोकर स्थित मतदान केंद्रों पर कहीं लंबी लाइन लगी हुई थी, तो कुछ केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. आदर्श विद्या मंदिर कोकर व विद्युत केंद्रीय भंडार स्थित मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई थी. वोट देने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा था. वहीं प्राथमिक विद्यालय कोकर स्थित मतदान केंद्र सुबह से ही खाली था. वोट देने के लिए लोगों को इंतजार करना नहीं पड़ रहा था. लोग आ रहे थे और तुरंत वोट देकर निकलते जा रहे थे.
वहीं संत अलबर्ट हाइस्कूल, बिरसा हाइस्कूल व राम लखन सिंह यादव हाइस्कूल स्थित मतदान केंद्रों पर भी सुबह के बाद भीड़ कम हो गयी थी. विद्युत केंद्रीय भंडार में बनाये गये मतदान केंद्र में दो केंद्र पर इवीएम खराब होने के कारण समय पर वोटिंग शुरू नहीं हो पायी.
मतदान केंद्र संख्या दो पर सात बजे की जगह नौ बजे के बाद मतदान शुरू हुआ. इससे लोग काफी नाराज थे. यहां ठीक से लाइन लगने की भी जगह नहीं थी. जहां-तहां लोहा व बिजली के समान बिखरे हुए थे. मतदान केंद्र के अंदर भी जगह काफी कम थी. पोलिंग एजेंट को भी बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही थी. वहीं बालिका उच्च विद्यालय बरियातू व मध्य विद्यालय करमटोली स्थित केंद्र में मतदान काफी धीमा हो रहा था.