मामला मैनेज करने के नाम पर “10,000 लिये
दुकानदार ने फिर लगाया आरोप रांची : हिल व्यू रोड स्थित केआरके भंडार से पॉलिथीन जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की जांच के लिए पहुंची टीम का नेतृत्व सहायक कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार कर रहे थे. उनके साथ हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर अंबुज सिंह व आरोपी तीनों इंफोर्समेंट […]
दुकानदार ने फिर लगाया आरोप
रांची : हिल व्यू रोड स्थित केआरके भंडार से पॉलिथीन जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की जांच के लिए पहुंची टीम का नेतृत्व सहायक कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार कर रहे थे.
उनके साथ हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण, सिटी मैनेजर अंबुज सिंह व आरोपी तीनों इंफोर्समेंट अफसर भी थे.पूछताछ में दुकानदार ने निगम की टीम को बताया कि इन अफसरों ने पहले उन्हें जेल भेजने की धमकी दी. फिर मामला मैनेज करने के नाम पर 10 हजार रुपये वसूले. अंत में इन अफसरों ने कागज पर यह भी लिखवा कर लिया कि उनकी दुकान से पॉलिथीन तो मिला है, लेकिन इसके एवज में उन्होंने कोई पैसा नहीं दिये. निगम की टीम के समक्ष दुकानदार ने आरोपी तीनों अफसरों की पहचान भी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की टीम अब इस जांच रिपोर्ट को नगर आयुक्त को साैंपेगी. इसके बाद नगर आयुक्त ही यह निर्णय लेंगे कि इन अफसरों पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए.
जब्त पॉलिथीन निगम में नहीं किया जमा, ले गये घर
निगम के टीम के समक्ष इंफोर्समेंट अफसरों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने पॉलिथीन तो जब्त किया था. लेकिन कोई राशि दुकानदार से नहीं ली. इस पर निगम के अधिकारियों ने उनसे पूछा कि जब पॉलिथीन जब्त किया गया था, तो क्या उसे निगम के स्टोर में जमा कराया गया था. इस पर तीनों आरोपी अफसरों ने कहा कि उन्होंने जब्ती के बाद जब्त पॉलिथीन को निगम में जमा नहीं किया था. वे पॉलिथीन लेकर घर चले गये थे.