होमगार्ड के जवान के शव की डीएनए जांच करायेगी पुलिस
रांची : तमाड़ थाना के चौकीदार होमगार्ड के जवान राजू महतो का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस एफएसएल के सहयोग से बरामद शव की हड्डियों का डीएनए प्रोफाइल एकत्र कर उसके परिजनों के डीएनए से मिलान करायेगी, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि गाड़ी से बरामद हड्डियां चौकीदार राजू महतो की ही […]
रांची : तमाड़ थाना के चौकीदार होमगार्ड के जवान राजू महतो का अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस एफएसएल के सहयोग से बरामद शव की हड्डियों का डीएनए प्रोफाइल एकत्र कर उसके परिजनों के डीएनए से मिलान करायेगी, ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि गाड़ी से बरामद हड्डियां चौकीदार राजू महतो की ही थीं. पुलिस के अनुसार चौकीदार के अपहरण को लेकर तमाड़ थाना में अलग से केस दर्ज हुआ था. इसके अलावा हत्या और गाड़ी से बरामद जली हुई हड्डियों को लेकर अनगड़ा थाना में अलग से केस दर्ज हुआ है.
पुलिस ने अपहरण के केस में पद्मदेव को फिलहाल गिरफ्तार किया है. उसने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है. लेकिन गाड़ी से जली हुई हड्डियों के अलावा ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला था, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि बरामद शव राजू महतो का था. ऐसे में जांच के दौरान पुलिस से कोई त्रुटि न हो, इसलिए मामले में डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि राहे प्रखंड के सताकी नारायण घाटी राहे सड़क से एक जले बोलेरो वाहन से पुलिस ने जली अवस्था में कुछ हड्डियां बरामद की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि बारेडीह निवासी राजू महतो का 13 अप्रैल को गांव के लोगों के साथ खाने-पीने के बाद विवाद हुआ था.
यह भी बात सामने आयी थी कि वह बोलेरो से ही गांव में स्थित एक शराब दुकान के पास पहुंचा था. जहां पहले से चार लोग मौजूद थे. विवाद के बाद उक्त लोगों ने पहले राजू महतो को गोली मारी. इसके बाद टांगी और फरसा से उसकी हत्या कर दी. राजू महतो के साथ उसके दो अन्य दोस्त भी थे. जिसमें से एक संजय कर्मकार को भी चोट लगी थी. इसके बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए बोलेरो सहित राजू महतो के शव को जला दिया और वहां से भाग निकले. इस मामले में ग्रामीण एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि पद्मदेव को अभी सिर्फ अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.