सेना बहाली के लिए पैसे लेने का आरोपी जेल गया
रांची : लालपुर पुलिस ने सेना में बहाली के नाम पर 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किये गये सेना के पूर्व जवान महावीर लोहरा को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार जेल भेजने से पहले उसने बताया कि वह शराब के नशे में था. उसे होश नहीं था. उसने […]
रांची : लालपुर पुलिस ने सेना में बहाली के नाम पर 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किये गये सेना के पूर्व जवान महावीर लोहरा को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार जेल भेजने से पहले उसने बताया कि वह शराब के नशे में था. उसे होश नहीं था.
उसने सिर्फ एक युवक से बहाली कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी की थी. इसके अलावा उसने किसी युवक से कोई रुपये नहीं लिये. उसने यह भी बताया कि उसका संपर्क किसी आर्मी अधिकारी से नहीं है. उसने किसी अधिकारी से बहाली के लिए सेटिंग नहीं की थी. उल्लेखनीय है कि आर्मी इंटेलिजेंस के सहयोग से रविवार को महावीर लोहरा को गिरफ्तार किया गया था.