रांची : आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग को मिला अधिकारी

रांची : झारखंड व वनांचल आंदोलनकारी तथा जयप्रकाश आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग में गृह विभाग के अपर सचिव चंचल कुमार गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़ श्री गुप्ता राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार में प्रतिनियुक्त है़ं मालूम हो कि पिछले कई महीने से आयोग में सरकार की ओर से किसी अधिकारी को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 8:33 AM
रांची : झारखंड व वनांचल आंदोलनकारी तथा जयप्रकाश आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग में गृह विभाग के अपर सचिव चंचल कुमार गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़ श्री गुप्ता राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार में प्रतिनियुक्त है़ं
मालूम हो कि पिछले कई महीने से आयोग में सरकार की ओर से किसी अधिकारी को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया था़ आयोग में गृह विभाग के अधिकारी नहीं होने की वजह से काम प्रभावित था़ अधिकारी की तैनाती के साथ ही आयोग ने काम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है़
इससे पूर्व आयोग को छह महीने का अवधि विस्तार भी मिल चुका है़ मंगलवार को आयोग के सदस्यों की बैठक हुई़ अध्यक्ष विक्रमादित्य और सदस्य डॉ देवशरण भगत व सुनील फकीरा ने आयोग को मिले आवेदनों पर विमर्श किया़ उल्लेखनीय है कि हजारों की संख्या में झारखंड-वनांचल आंदोलनकारियों ने आवेदन दिये है़ं आंदोलन के दौरान मुकदमे और जेल जाने वाले आंदोलनकारियों के दस्तावेज की पड़ताल हो रही है़
इसके साथ ही आयोग के पास ऐसे सैकड़ों आवेदन हैं, जिसमें आंदोलनकारियों के पास मुकदमा या जेल से संबंधित दस्तावेज नहीं है़ं ऐसे आंदोलनकारियों पर मुकदमे नहीं हुए है़ं ऐसे आंदोलनकारियों को स्थानीय लोगों द्वारा पहचान या अखबारों में दर्ज नाम के आधार पर चिह्नित किया जायेगा़ आयोग के सदस्य इसके लिए जिला भ्रमण भी करेंगे़

Next Article

Exit mobile version