रांची : लोहरदगा तक जल्द चलेगी इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन

रांची : रांची से लोहरदगा तक इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन चलाने के लिए जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को इस मुद्दे पर डीआरएम सहित रेलवे के अन्य वरीय अधिकारियों के बची चर्चा हुई. संभवत: 23 अप्रैल तक इसकी अनुमति मिलने की संभावना है. उधर, लोहरदगा-टोरी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2018 8:37 AM
रांची : रांची से लोहरदगा तक इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन चलाने के लिए जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को इस मुद्दे पर डीआरएम सहित रेलवे के अन्य वरीय अधिकारियों के बची चर्चा हुई. संभवत: 23 अप्रैल तक इसकी अनुमति मिलने की संभावना है.
उधर, लोहरदगा-टोरी लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ही अन्य ट्रेनों का विस्तार टोरी तक किया जायेगा. उधर, मंगलवार को नये सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. संभवत: डीआरएम के 20 तारीख को कोलकाता से लौटने के बाद वे अपने पद पर योगदान देंगे. फिलहाल एमआर आचार्या को उन्हें कई कामकाज के बारे में चर्चा करने को कहा गया है. मालूम हो कि श्री कुमार यहां अपने विभाग के स्वतंत्र प्रभार के रूप में योगदान देंगे .

Next Article

Exit mobile version