रांची में भी बढ़ रहा है पैरों को खूबसूरत व आकर्षक बनाने का ट्रेंड, फिश स्पा की बढ़ी डिमांड
रांची : राजधानी में फिश स्पा का ट्रेंड दिख रहा है. फिश स्पा से आप अपने पैरों को खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं. साथ ही इससे पैरों के दर्द से भी राहत मिलती है. फिश स्पा पेडिक्योर का ही एक ट्रेंड है. इसमें गारा रुफा नामक मछली पैरों के डेड सेल्स को खत्म करती […]
रांची : राजधानी में फिश स्पा का ट्रेंड दिख रहा है. फिश स्पा से आप अपने पैरों को खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं. साथ ही इससे पैरों के दर्द से भी राहत मिलती है. फिश स्पा पेडिक्योर का ही एक ट्रेंड है. इसमें गारा रुफा नामक मछली पैरों के डेड सेल्स को खत्म करती है. पैरों में पॉलिशिंग का काम करती है. इससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन भी नॉर्मल हो जाता है़ सबसे खास चीज है कि इस स्पा का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता़ मरीजों और स्किन प्रॉब्लम वाले लोगों को फिश स्पा करने की मनाही होती है़
इसे भी पढ़ें : चमकेगी त्वचा अरोमैटिक एसेंशियल ऑयल से
रांची में न्यूक्लियस मॉल, हाइ स्ट्रीट मॉल और स्प्रिंग सिटी मॉल में फिश स्पा की सुविधा उपलब्ध है. इसको लेकर युवाओं में क्रेज दिख रहा है. मेट्रो सिटी के तर्ज पर अपने शहर में फिश स्पा की सुविधा युवाओं को काफी रोमांचित कर रही है. 15 मिनट तक की इस सुविधा (फिश स्पा) का चार्ज 150 रुपये है.
इसे भी पढ़ें : सुंदर दिखने की चाह में फल-फूल रहा ब्यूटी पार्लर का कारोबार
न्यूक्लियस मॉल में फिश स्पा करनेवाले मानस सिंह कहते हैं कि यह रांची के लिए न्यू ट्रेंड है. प्रतिदिन लगभग 20-25 कस्टमर फिश स्पा करा रहे हैं. मानस कहते हैं कि ये खास मछलियां कोलकाता और चेन्नई से लायी जाती है. रात को एक समय इन्हें फूड दिया जाता है. इन मछलियों का खास ख्याल रखना होता है़ पैरों को डुबोते ही यह अपने मुंह से पैरों को क्लीन करने लगती है़ं पानी को समय-समय पर चेंज करना हाेता है.