नाबालिग ने छेड़खानी का लगाया आरोप, प्राथमिकी
अनगड़ा : साल्हन नदी किनारे निवासी रिंकू नायक पर एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना सोमवार शाम की है. पीड़िता स्कूल से घर लौटी थी, इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुस गया व छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा. वह किसी प्रकार उसके […]
अनगड़ा : साल्हन नदी किनारे निवासी रिंकू नायक पर एक नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना सोमवार शाम की है. पीड़िता स्कूल से घर लौटी थी, इसी दौरान आरोपी उसके घर में घुस गया व छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा.
वह किसी प्रकार उसके चंगुल से भागी. घटना के समय उसके माता-पिता काम करने बाहर गये थे. अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर रिंकू के खिलाफ छेड़खानी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के घर में ताला बंद है और फरार है.