कांके रोड से गांजा व 47 पाउच शराब के साथ एक गिरफ्तार
रांची : एसएसपी के आदेश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को इसी क्रम में गुप्त सूचना पर गोंदा पुलिस ने कांके रोड के मंदिर कोठी के समीप रहनेवाले शिवशंकर शुक्ला के घर […]
रांची : एसएसपी के आदेश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक द्रव्यों की खरीद-बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को इसी क्रम में गुप्त सूचना पर गोंदा पुलिस ने कांके रोड के मंदिर कोठी के समीप रहनेवाले शिवशंकर शुक्ला के घर में छापामारी की.
पुलिस ने उसके पास से 600 ग्राम गांजा व 47 पाउच शराब जब्त किया है. वह अवैध तरीके से अपने घर से ही गांजा का पुड़िया बना कर लोगों को बेचता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से पुलिस ने छापेमारी कर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से मादक पदार्थों की बिक्री के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.