जस्टिस लोया मामले में रघुवर ने कहा – एक परिवार की क्षति को राहुल गांधी ने भुनाने की कोशिश की
जमशेदपुर : सीबीआई के जज लोया के मामले में गुरूवार को झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सीएम रघुवर ने कहा -उच्चतम न्यायलय के फैसले ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है. रघुवर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने के लिए सुप्रीम कोर्ट […]
जमशेदपुर : सीबीआई के जज लोया के मामले में गुरूवार को झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सीएम रघुवर ने कहा -उच्चतम न्यायलय के फैसले ने कांग्रेस को बेनकाब कर दिया है. रघुवर ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फंसाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस ने पीआइएल दायर करवाया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत को स्वभाविक मौत करार दिया है.
एक परिवार की क्षति को राहुल गांधी और कांग्रेस ने भुनाने की कोशिश की
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा जस्टिस लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर कांग्रेस के झूठ को उजागर कर दिया है. एक परिवार की क्षति को राहुल गांधी और कांग्रेस ने भुनाने की कोशिश की, जो शर्मनाक है. जस्टिस लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर कांग्रेस के झूठ को उजागर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने माना कि जस्टिस लोया की मृत्यु प्राकृतिक थी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि जजों के बयान पर शक करना और सवाल उठाना न्यायपालिका की अवमानना के समान है.
शीर्ष कोर्ट ने कहा कि लोया के साथी जजों के बयान पर विश्वास न करने की कोई वजह नही है. यह न्यायपालिका की छवि खराब करने की कोशिश है. कोर्ट ने कहा कि मौत प्राकृतिक है और उसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायपालिका को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कोर्ट ने कहा कि यह मामला न्यायपालिका की अवमानना का बनता है लेकिन वे अवमानना नही कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि याचिका राजनीति से प्रेरित लगती है. राजनैतिक और व्यवसायिक लड़ाई कोर्ट मे नही होनी चाहिए.
जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा, जब जज लोया शादी समारोह में गए थे तब उनके साथ तमाम जज हमेशा मौजूद थे. ट्रेन में न्यायमूर्ति लोया के साथ सभी यात्रा कर रहे थे. बता दें, जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे. जज लोया 1 दिसंबर, 2014 को अपने सहयोगी की बेटी की शादी में गए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. हांलाकि जज लोया के परिवार ने किसी भी संदिग्ध वारदात से इनकार किया है.इस पूरे मामले पर जज लोया के बेटे ने मीडिया के सामने आकर साफतौर पर कहा था कि ‘मेरे पिता की मौत प्राकृतिक है. इस मामले को राजनीतिक रूप ना दिया जाए’.