रांची : हरमू रोड के पंचवटी अपार्टमेंट स्थित कार्यालय के नीचे से पत्रकार राजीव गोस्वामी की बाइक (जेएच 01 एवी-3737) चोरी मामले में सुखदेवनगर पुलिस ने बुधवार को अनुराग उर्फ गाेलू व अजय बैठा को गिरफ्तार किया है़ चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गयी है़ पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. बाइक की चोरी 13 अप्रैल को हुई थी़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
इस मामले में सुखदेवनगर पुलिस ने कार्यालय के नीचे पार्किंग के पास लगे सीसीटीवी से बाइक चोरी का फुटेज निकाला था़ उसके आधार पर पुलिस ने हरमू के विद्यानगर के जतरू लॉज के पास रहनेवाले अनुराग उर्फ गोलू की पहचान की. उसके बाद उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह फरार हो गया था. बाद में पुलिस ने अनुराग के पिता और भाई को उठाया. कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अनुराग का पता बताया़
17 अप्रैल को सुखदेवनगर पुलिस ने कर्रा से अनुराग को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी की बाइक रातू निवासी अजय बैठा को छिपाने के लिए दे दी है. इसके बाद पुलिस ने रातू से अजय बैठा को गिरफ्तार किया और बाइक बरामद की. बरामद बाइक से कई पार्ट्स निकाल लिये गये हैं. पुलिस बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए दोनों को जल्द ही रिमांड पर लेगी़