रांची : कांग्रेस षड्यंत्रकारियों की जमात, राहुल सरगना : भाजपा

जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा है कि जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस बची-खुची साख भी गंवा दी है. अब जाहिर हो गया है कि कांग्रेस षड्यंत्रकारियों की जमात बनकर रह गयी है और राहुल इसके सरगना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2018 9:10 AM
जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
रांची : राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने कहा है कि जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस बची-खुची साख भी गंवा दी है. अब जाहिर हो गया है कि कांग्रेस षड्यंत्रकारियों की जमात बनकर रह गयी है और राहुल इसके सरगना की भूमिका निभा रहे हैं. श्री पोद्दार जज लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले और इस दौरान की गयी टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोया की मृत्यु को प्राकृतिक मौत बताते हुए इसकी जांच की मांग के साथ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका को राजनीति से प्रेरित और देश की न्याय व्यवस्था को बदनाम करने का षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि इसके पीछे एक अदृश्य हाथ है, जो राजनैतिक कारणों से प्रेरित है.
श्री पोद्दार ने कहा कि वह अदृश्य हाथ कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी का ही है. क्योंकि इस मामले को राजनैतिक मुद्दा बनाने के लिए उन्होंने न सिर्फ इस विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था, बल्कि 150 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से भी मिल कर न्याय की गुहार का ढोंग किया था.

Next Article

Exit mobile version