रांची : नगर निगम चुनाव में मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को मिली भारी जीत के बाद समर्थकों संग पंडरा बाजार से भव्य विजय जुलूस निकला. विजय जुलूस में गीताें का खूब बोलबाला रहा. जीतली आशा लकड़ा दीदी आैर संजीव विजयवर्गीय भी… बाकी सबके हवा निकलल, फूल कमल के खिलल… भाजपा के तरफ से सबको बधाई, आपसबों ने भारी जीत दिलायी…जिंदाबाद-जिंदाबाद.
शाम चार बजे से पंडरा से विजय जुलूस निकला, जो पिस्का मोड़, रातू रोड, महावीर चौक, गांधी चौक, पुस्तक पथ, शहीद चौक, फिरायालाल चौक होते हुए काली मंदिर चौक तक पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह पटाखा फोड़कर भाजपा समर्थकों ने खुशी का इजहार किया.
खुली जीप में सवार थे मेयर व डिप्टी मेयर
विजय जुलूस में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, गामा सिंह, पार्षद रोशनी खलखो सहित भाजपा के समर्थक खुली जीप में सवार थे. पीछे-पीछे समर्थकाें को हुजूम चल रहा था. मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास जैसे ही जुलूस पहुंचा मंंदिर के पुजारी भी वहां पहुंच गये. जुुलूस वहां थोड़ी देर के लिए रुक गया. पुजारी ने सीपी सिंह, आशा लकड़ा व संजीव विजयवर्गीय व अन्य को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया.
काेकर चौक पर समाप्त हुआ जुलूस
विजय जुलूस पुन : फिरायालाल चौक पहुंचने के बाद सीपी सिंह, मेयर वहां से शहीद चौक की ओर निकल गये. जबकि विजय जुलूस कोकर की ओर निकल पड़ा. प्लाजा चौक, लालपुर चौक, डिस्टिलरी पुल, साधु मैदान होते हुए कोकर चौक पर पहुंचा. बांटी गयी.