रांची नगर निगम चुनाव : घोड़ा, जिप्सी व गाजे-बाजे के साथ निकला विजय जुलूस
रांची : नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर पंडरा बाजार में सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा था. सबसे पहले वार्ड एक का रिजल्ट आया. वार्ड प्रत्याशी नकुल तिर्की की जीत की घोषणा होते ही उसके समर्थक डांस करने लगे. […]
रांची : नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर पंडरा बाजार में सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों की आवाजाही शुरू हो गयी थी. हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा था. सबसे पहले वार्ड एक का रिजल्ट आया. वार्ड प्रत्याशी नकुल तिर्की की जीत की घोषणा होते ही उसके समर्थक डांस करने लगे. कोई गुलाल उड़ा रहा था, तो कोई एक-दूसरे को कंधे पर उठा रहा था.
नकुल तिर्की जैसे ही मतगणना केंद्र से बाहर आये लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और कंधे पर उठा लिया. डांस करते हुए लोग पंडरा बाजार से निकले. यह सिलसिला शाम तक जारी रहा. कोई घोड़े पर सवार होकर निकला, तो किसी ने जिप्सी में बैठ कर विजयी जुलूस निकाला.