रांची नगर निगम चुनाव :प्रत्याशी के साथ मारपीट, की शिकायत

रांची : पुरानी रांची निवासी तथा वार्ड-21 के प्रत्याशी व भाजपा नेता अजय कुमार जायसवाल के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का आरोप रॉकी गोप व चंदू पर लगाया गया है. आरोप है कि भाजपा नेता केके गुप्ता के इशारे पर मारपीट की गयी है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2018 7:57 AM
रांची : पुरानी रांची निवासी तथा वार्ड-21 के प्रत्याशी व भाजपा नेता अजय कुमार जायसवाल के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट का आरोप रॉकी गोप व चंदू पर लगाया गया है. आरोप है कि भाजपा नेता केके गुप्ता के इशारे पर मारपीट की गयी है.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया. बाद में दोनों ओर से कोतवाली थाना में शिकायत की गयी. अजय कुमार जायसवाल ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. घटना शुक्रवार शाम छह बजे की है.
बताया जाता है कि अजय कुमार जायसवाल वार्ड-21 के प्रत्याशी हैं और तीसरे नंबर पर रहे हैं. इस वार्ड से मो एहतेशाम ने विजय हासिल की है. जबकि भाजपा नेता केके गुप्ता दूसरे नंबर पर रहे हैं. जानकारी के अनुसार रॉकी गोप और चंदू ने अजय जायसवाल से कहा कि यदि आप चुनाव में खड़ा नहीं होते, तो भाजपा प्रत्याशी केके गुप्ता की जीत हो जाती. आप को नाम वापस लेने के लिए बोला गया था, लेकिन आप नहीं माने.
इस बात पर विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. अजय जायसवाल का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनके साथ जम कर मारपीट की है. इधर, कोतवाली थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने बताया कि छोटी सी बात काे तूल दिया जा रहा है. इधर केके गुप्ता ने कहा कि वह इस घटना के दौरान उपस्थित नहीं थे, बल्कि अपने घर में आराम कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version