जमीनी तैयारी के साथ-साथ सोशल मीडिया का भी सहारा
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी दलों ने शुरू कर दी है. कारण है कि गोमिया और सिल्ली दोनों सीट तत्कालीन विधायक को अदालत से दो साल से अधिक सजा दिये जाने के कारण खाली है. जैसे ही विधायकों की सदस्यता गयी, कई नेता मैदान में आ गये हैं. आये दिन […]
रांची : सिल्ली और गोमिया विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी दलों ने शुरू कर दी है. कारण है कि गोमिया और सिल्ली दोनों सीट तत्कालीन विधायक को अदालत से दो साल से अधिक सजा दिये जाने के कारण खाली है. जैसे ही विधायकों की सदस्यता गयी, कई नेता मैदान में आ गये हैं. आये दिन नुक्कड़ सभा और कार्यक्रमों का आयोजन क्षेत्रों में हो रहा है. पुराने साथी और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है. पूजा-पाठ के साथ-साथ सार्वजनिक समारोह में संभावित प्रत्याशियों की उपस्थिति नजर आने लगी है. सिल्ली विधानसभा में आजसू और झामुमो के साथ-साथ अन्य दलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.
सिल्ली विधानसभा सीट झामुमो के अमित कुमार महतो के पास थी. एक मामले में उन्हें सजा होने के बाद सदस्यता समाप्त कर दी गयी है. एेसे में सोशल मीडिया पर श्री महतो के समर्थक उनकी पत्नी को विकल्प से रूप में बता रहे हैं. इसके लिए श्री महतो के साथ उनकी पत्नी के कई फोटो भी पोस्ट किये गये हैं. वहीं सुदेश महतो भी आजसू कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए क्षेत्र में पूरी तरह सक्रिय हैं. पिछली चुनाव में सुदेश महतो, अमित महतो से हार गये थे.