छात्र ने शिक्षिका से किया अभद्र व्यवहार

रांची : रांची विवि अंतर्गत पीजी अंग्रेजी विभाग में एक छात्र ने विभाग की ही एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया. छात्र ने उस शिक्षिका पर आवेश में आकर हाथ भी उठा दिया. बताया जाता है कि विवि में यूथ फेस्टिवल के दौरान कई मुख्य वालंटियर को विवि की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 3:48 AM

रांची : रांची विवि अंतर्गत पीजी अंग्रेजी विभाग में एक छात्र ने विभाग की ही एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार किया. छात्र ने उस शिक्षिका पर आवेश में आकर हाथ भी उठा दिया. बताया जाता है कि विवि में यूथ फेस्टिवल के दौरान कई मुख्य वालंटियर को विवि की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी गयी. छात्र का कहना है कि वह भी वालंटियर है, लेकिन उसे सिर्फ सर्टिफिकेट ही दिया गया, जबकि अन्य वालंटियर को दो-दो सौ रुपये दिये गये. शिक्षिका ने जब कहा कि उस छात्र का नाम मुख्य वालंटियर में नहीं है, तो छात्र गुस्से में शिक्षिका के साथ उलझ गया. इस घटना के समय वहां पर कई शिक्षक भी मौजूद थे. बाद में इसकी जानकारी कुलपति, प्रतिकुलपति व डीएसडब्ल्यू को दी गयी.

Next Article

Exit mobile version