अतिक्रमण करनेवालों से जुर्माना वसूला, सामान जब्त
कर्बला चौक से डेली मार्केट तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. टीम ने कर्बला चौक, फतेहउल्लाह रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी के आसपास सड़क किनारे अभियान चलाया. फुटपाथ दुकानदारों के सामानों को जब्त किया गया. साथ ही जुर्माना भी वसूला […]
कर्बला चौक से डेली मार्केट तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची : नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम द्वारा शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. टीम ने कर्बला चौक, फतेहउल्लाह रोड, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी के आसपास सड़क किनारे अभियान चलाया. फुटपाथ दुकानदारों के सामानों को जब्त किया गया. साथ ही जुर्माना भी वसूला गया. सामान के रूप में कपड़ा, कूलर, बर्तन आदि जब्त किया गया. इंफोर्समेंट टीम की अगुवाई कर रहे अंबुज सिंह ने बताया कि सुबह माइक से फुटपाथ दुकानदारों को सूचित किया गया था कि फुटपाथ से अपनी दुकानें हटा लें. इसके बाद दोपहर 12 बजे से अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इसके बावजूद कई दुकानदारों से सामान को नहीं हटाया था. इसके अलावा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों से भी जुर्माना लिया गया. अभियान में जब्त सामानों को बकरी बाजार स्टोर भेज दिया गया. बड़ा तालाब के आसपास अवैध तरीके से लगे वाहनों से भी इंफोर्समेंट टीम ने जुर्माना वसूला.