राजधानी में घंटों कट रही है बिजली
रांची : राजधानी में बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. शुक्रवार रात कोकर सहित बड़े इलाके में 12 से 2.30 बजे तक बिजली गुल रही. वहीं शनिवार को हटिया,नामकुम व कांके ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों से बिजली की कटौती की गयी. हटिया ग्रिड को दिन के 2.20 से […]
रांची : राजधानी में बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. शुक्रवार रात कोकर सहित बड़े इलाके में 12 से 2.30 बजे तक बिजली गुल रही. वहीं शनिवार को हटिया,नामकुम व कांके ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों से बिजली की कटौती की गयी. हटिया ग्रिड को दिन के 2.20 से शाम सवा पांच बजे तक 120 मेगावाट की जगह मात्र 90 मेगावाट बिजली मिल रही थी.
वहीं शाम में ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर नंबर चार के ब्रेकर में खराबी आ जाने के कारण शाम सात बजे से रातू रोड, पिस्का मोड़, रातू, इटकी रोड, हेहल सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. इस इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है, जिससे वे लोग परेशान हैं. उधर, डोरंडा, हिनू, साकेत नगर, कांके, पिठौरिया सहित अन्य बड़े इलाके में भी पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली मिलने की शिकायत की है.
