टाटीसिल्वे में ट्रेन से कटे व्यक्ति का शव पहिया में फंसा

रांची : राजधानी के निकट टाटीसिल्वे में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की रविवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक का शव ट्रेन में फंस गया है. फलस्वरूप ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों का भी आवागमन ठप हो गया है. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 1:00 PM

रांची : राजधानी के निकट टाटीसिल्वे में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की रविवार की सुबह मौत हो गयी. मृतक का शव ट्रेन में फंस गया है. फलस्वरूप ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों का भी आवागमन ठप हो गया है. वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैं. रांची आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें भी जहां-तहां खड़ी हैं.

दूसरी तरफ, रांची और हटिया आने वाली कम से कम 5 ट्रेनें एक से 16 घंटे के विलंब से चल रही हैं. बताया गया है कि 12874 आनंद विहार-हटिया 16 घंटे लेट है, तो 02845 पुणे-हटिया 13 घंटे. 18102 जम्मूतवी-टाटा 12 घंटे विलंब से चल रही है, तो 12826 नयी दिल्ली-रांची 5 घंटे और 12454 नयी दिल्ली-रांची एक घंटे की देरी से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version