रांची: रांची जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने के लिए योजना तैयार की गयी है. इसके तहत लाभुकों से आवेदन लेने का काम तेजी से करने और इंडियन ऑयल, डीलरों व आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय बनाने के लिए कहा गया है. इस संबंध में डीसी ने निर्देश जारी किया है. जिला मुख्यालय द्वारा उज्ज्वला आवेदन पखवारा मनाया जा रहा है. डीसी ने आइओसी के नोडल पदाधिकारी को हर तीन प्रखंडों पर एक-एक सेल्स सहायक की नियुक्ति करने को कहा है.
यह सहायक सप्ताह में दो बार हर प्रखंडों का दौरा कर कार्यों की जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट लेंगे और जिला मुख्यालय को सौंपेंगे. नोडल पदाधिकारी जिला स्तर पर एक समन्वयक नियुक्त करेंगे, जो हर दिन की प्रगति की समीक्षा कर जिला नियंत्रण कक्ष में जमा आवेदन का निष्पादन व सत्यापन करेंगे. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कक्ष में आउटसोर्सिंग से दो ऑपरेटर रखे जायेंगे़
सभी वर्ग के योग्य लाभुकों के आवेदन का सृजन पीडीएस दुकानदार दूसरे चरण में करेंगे. आवेदनों को सूचीबद्ध कर बीएसओ व पणन पदाधिकारी संबंधित कलस्टर या डीएसओ को सौंपेंगे. नोडल पदाधिकारी से आवेदन प्राप्त होने के 72 घंटे के अंदर केवाइसी जेनरेट होगा और इसकी सूचना लाभुकों तक पहुंचायी जायेगी.