झारखंड : कमजोर पड़ गये देश के प्रधान चौकीदार : आरपीएन सिंह

देवघर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के प्रधान चौकीदार कमजोर पड़ गये हैं. इस कारण छोटे मोदी (नीरव मोदी) बैंकों का 13 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गये है. उस पर पीएम का बयान तक नहीं आया. देवघर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 5:45 AM
देवघर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि देश के प्रधान चौकीदार कमजोर पड़ गये हैं. इस कारण छोटे मोदी (नीरव मोदी) बैंकों का 13 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गये है.
उस पर पीएम का बयान तक नहीं आया. देवघर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि झारखंड में झूठ की सरकार व केंद्र में जुमलों के सहारे सरकार चल रही है. राज्य सरकार ने अादिवासियों की जमीन छीनने का काम किया है. जनता कभी माफ नहीं करेगी.
निकाय चुनाव में पार्टी का वोट शेयर बढ़ा : निकाय चुनाव में पार्टी नौ जगहों पर सफल रही, जबकि 26 जगहों पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रही. वर्ष 2014 में प्रत्याशियों को नौ फीसदी वोट मिले थे. जबकि इस चुनाव में 19.88 फीसदी वोट मिले. निश्चित रूप से पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. कई जगहों से पार्टी कार्यकर्ताअों ने चुनाव में भीतरघात की शिकायतें की है. उसकी जांच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कर रहे हैं. आरोप सही पाया, तो कार्रवाई होगी.
विस व लोस चुनाव में सहयोगियों से होगी बात
पार्टी आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगी विचारधारा वाली पार्टियों से हर मुद्दे पर बात करेगी. राज्यसभा चुनाव में झामुमो व झाविमो के सहयोग से पार्टी प्रत्याशी को जीत मिली. हालांकि झारखंड की 14 लोस सीटों के लिए अलग-अलग रणनीति बन रही है. कार्यकर्ताअों से परामर्श के बाद ही उस पर अंतिम निर्णय होगा.
होल्डिंग टैक्स 50 फीसदी कम करे राज्य सरकार
झारखंड की जनता पर होल्डिंग टैक्स का भारी बोझ है. हम सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल 50 फीसदी टैक्स में कमी हो. आज मंदिर में लोगों ने पानी की समस्या के विषय में बताया है. लोगों ने राजीव गांधी पेयजलापूर्ति योजना के तहत तीन-तीन टैंक बने होने की जानकारी भी दी. वे किस हाल में हैं, इसकी पड़ताल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version