Advertisement
झारखंड : कल पलामू, गढ़वा व लातेहार के पारा शिक्षक पहुंचेंगे रांची, 23 से 30 अप्रैल तक सीएम आवास का करेंगे घेराव
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा एक मई को राज्य भर के पारा शिक्षक करेंगे भूख हड़ताल रांची : राज्य के पारा शिक्षक 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. इसके लिए जिलावार शिक्षक रांची आयेंगे. 23 अप्रैल को कोडरमा व गुमला जिले के साथ-साथ राज्य भर से पदयात्रा कर […]
मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा
एक मई को राज्य भर के पारा शिक्षक करेंगे भूख हड़ताल
रांची : राज्य के पारा शिक्षक 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे. इसके लिए जिलावार शिक्षक रांची आयेंगे.
23 अप्रैल को कोडरमा व गुमला जिले के साथ-साथ राज्य भर से पदयात्रा कर रांची पहुंचने वाले पारा शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. 24 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, लातेहार, 25 अप्रैल को गिरिडीह, सिमडेगा, लोहरदगा, 26 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, 27 अप्रैल को खूंटी, धनबाद, चतरा, 28 अप्रैल को हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, 29 अप्रैल को देवघर, जामताड़ा, पाकुड़ व 30 अप्रैल काे दुमका, साहेबगंज व गोड्डा जिला के शिक्षक सीएम आवास का घेराव करेंगे. इसके बाद एक मई को राज्य भर के शिक्षक रांची में भूख हड़ताल करेंगे.
आंदोलन के अगले चरण की घोषणा की जायेगी. पद यात्रा कर आनेवाले शिक्षक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष जमा होंगे. झारखंड राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संघ के संजय दुबे ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. सरकार पारा शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है.
पारा शिक्षकों ने प्रथम चरण के आंदोलन में सभी विधायक व सांसद को अपना मांग पत्र सौंपा. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. पारा शिक्षकों को नियमित मानदेय का भुगतान भी नहीं हो रहा है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में मानदेय में दस फीसदी की बढ़ोतरी की गयी थी, उसका भी अब तक सभी जिलों में भुगतान नहीं हुआ. अभी राज्य के विभिन्न जिलों में पारा शिक्षकों का तीन से चार माह का मानदेय बकाया है.
पारा शिक्षकों के आंदोलन का नेतृत्व संजय दुबे, बिनोद बिहारी महतो, हृषिकेश पाठक, बजरंग प्रसाद, सिंटू सिंह, नरोत्तम मुंडा, दशरथ ठाकुर व मोहन मंडल कर रहे हैं. उत्तरी छोटानागपुर व संताल परगना प्रमंडल के शिक्षक रविवार की रात रांची पहुंच गये, जबकि पलामू प्रमंडल के शिक्षक रातू, दक्षिणी छोनागपुर प्रमंडल के शिक्षक नगड़ी व कोल्हान प्रमंडल के शिक्षक रविवार को नामकुम पहुंच गये थे.
23 से 30 अप्रैल तक सीएम आवास का घेराव
पारा शिक्षकों के आंदोलन को राजद ने िदया समर्थन
प्रदेश राजद ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है. प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार लगातार पारा शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है.
आज स्थिति यह है कि पारा शिक्षकों को मिलनेवाला मानदेय दैनिक मजदूरों से भी कम है. कहा कि पारा शिक्षकों को हर हाल में समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. यह नैसर्गिक न्याय भी है. पारा शिक्षकों को रोज के तीन सौ रुपये भी नहीं मिलते, जबकि सच्चाई यह है कि झारखंड की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पारा शिक्षकों पर टिकी हुई है. राज्य में शिक्षकों का घोर अभाव है.
पारा शिक्षक ही राज्य में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं और सरकार उसे ही प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की तीन प्रमुख मांग है. पहला समान काम के लिए समान वेतन, दूसरा शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों को स्थायी शिक्षक बनने और तीसरा शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने. कोई भी ऐसी मांग नहीं है, जो गैर वाजिब हो. उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की नियुक्ति करनी है, उसमें टेट पास पारा शिक्षकों को रखने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिक्षक कल्याण कोष की मांग भी उचित है.
एक माह का मानदेय आवंटित किया गया
झारखंड शिक्षा परियोजना ने पारा शिक्षकों का एक माह का मानदेय आवंटित कर दिया है. मानदेय आवंटन का पत्र सभी जिलों को भेजा दिया गया है.
राज्य के अलग-अलग जिलों में पारा शिक्षकों का दिसंबर के बाद से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में इस राशि से पारा शिक्षकों को जनवरी माह के मानदेय का भुगतान हो सकेगा. इसके बाद भी फरवरी व मार्च के मानदेय बकाया रह जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement