…जब झारखंड निकाय चुनाव में जीत पर पीएम ने जनता व कार्यकर्ताओं को दी बधाई, कहा विकास पर विश्वास रखा

रांची : नगर निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने भाजपा के सांसदाें व विधायकों से बातचीत करते हुए कहा : साथियों, आपको पता होगा कि अभी झारखंड में चुनाव के नतीजे आये हैं. मैं झारखंड के सभी कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 8:17 AM
रांची : नगर निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने भाजपा के सांसदाें व विधायकों से बातचीत करते हुए कहा : साथियों, आपको पता होगा कि अभी झारखंड में चुनाव के नतीजे आये हैं. मैं झारखंड के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. लोकल सेल के चुनाव थे, नगर निकाय के चुनाव थे. मेरी जानकारी है कि 80 प्रतिशत सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को गांवों में जीत मिली है. छोटे-छोटे नगर में जीत मिली है.
झारखंड में इतने वर्षों से सत्ता में रहने के बाद, सामान्य लोगों का विश्वास जीतना बहुत ही संतोष की बात है. मैं झारखंड के कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं. साथियों मैं आपको भी बधाई देता हूं. झारखंड की जनता को भी बधाई देता हूं, क्योंकि उन्होंने विकास में विश्वास रखा. तत्कालीन लाभ के बजाय, स्थायी समाधान के रास्ते को चुना. जहां-जहां बीजेपी को अवसर मिला है, लगातार हमारा जनसमर्थन बढ़ता चला जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नरेंद्र मोदी एप के जरिये देश
भर के भाजपा सांसद व विधायकों से बात की. इस दौरान विधायकों के सवालों का जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को किसानों व आम लोगों से तक पहुंचाएं. समस्या का समाधान निकालें. देश भर के विभिन्न हिस्सों के सांसदों ने प्रधानमंत्री के सामने अपनी-अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर सांसद के अपने इलाके में तीन लाख लोग ट्वीटर पर उन्हें फॉलो कर रहे हैं, तो मैं इसी तकनीक के माध्यम से सीधे बातचीत करने को तैयार हूं. हालांकि समय देने में देर होगी, लेकिन मुझे स्थानीय लोगों से बातचीत करने में आनंद आयेगा.

Next Article

Exit mobile version